दो पत्नी, चार बच्चे...किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं यूट्यूबर अरमान मलिक?


Antima Pal
2025/05/15 18:21:24 IST

यूट्यूबर की हैं दो पत्नियां

    उनकी दो पत्नियां, पायल मलिक और कृतिका मलिक और चार बच्चे हैं.

Credit: social media

फैंस रहते हैं धर्म को लेकर कन्फ्यूज

    लेकिन उनके नाम और लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर लोग उनके धर्म को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं.

Credit: social media

किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं यूट्यूबर अरमान मलिक?

    चलिए जानते हैं कि अरमान मलिक किस धर्म को फॉलो करते हैं.

Credit: social media

हिंदू हैं अरमान मलिक

    बता दें कि अरमान मलिक हिंदू हैं और उनका असली नाम संदीप सिंह है.

Credit: social media

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं अरमान

    अरमान मलिक मशहूर यूट्यूबर, फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

Credit: social media

टिकटॉक से की थी करियर की शुरुआत

    हरियाणा के हांसी में 15 दिसंबर 1988 को जन्मे अरमान ने टिकटॉक से अपने करियर की शुरुआत की.

Credit: social media

व्लॉग्स के जरिए बनाए लाखों फॉलोअर्स

    बाद में अरमान ने यूट्यूब पर मलिक व्लॉग्स और फैमिली फिटनेस जैसे चैनल्स के जरिए लाखों फॉलोअर्स बनाए.

Credit: social media

इतनी है नेटवर्थ

    अरमान के पास 7.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी नेट वर्थ 100-200 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Credit: social media
More Stories