कैटरीना कैफ नहीं इस पंजाबी हसीना के प्यार में पागल थे विक्की कौशल
Antima Pal
2025/05/15 19:07:48 IST
कभी पंजाबी हसीना के प्यार में पागल थे विक्की
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना से पहले विक्की का दिल किसी और के लिए धड़कता था?
Credit: social mediaहरलीन सेठी थीं पहली गर्लफ्रेंड
जी हां विक्की कौशल एक समय पंजाबी एक्ट्रेस हरलीन सेठी के प्यार में पागल थे.
Credit: social mediaअधूरी रह गई लवस्टोरी
दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई.
Credit: social media कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी पहली मुलाकात
विक्की कौशल और हरलीन सेठी की मुलाकात 2018 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.
Credit: social mediaफैंस ने भी जोड़ी को किया था पसंद
विक्की और हरलीन की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही थी.
Credit: social mediaसाल 2019 में टूटा रिश्ता
लेकिन 2019 की शुरुआत में खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
Credit: social mediaदोनों ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
हरलीन ने सोशल मीडिया पर विक्की को अनफॉलो कर दिया.
Credit: social mediaकरियर पर फोकर कर रहीं एक्ट्रेस
हरलीन अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.
Credit: Social Mediaसाल 2021 में कैटरीना से की थी एक्टर ने शादी
इसके बाद विक्की और कैटरीना कैफ की नजदीकियों की खबरें सामने आईं और 2021 में दोनों ने शादी कर ली.
Credit: social media