सलमान खान के फैंस इस साल भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तरस गए क्योंकि उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई. लेकिन अब सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' से वापसी करने वाले हैं जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के अलावा, रश्मिका मंदाना भी हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस मूवी में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी की एंट्री हो गई है.
खबरों की मानें तो, Salman Khan की फिल्म Sikandar के मेकर्स को एक नए चेहरे की तलाश थी और उन्होंने वरुण धवन की भतीजी अंजिनी को इस रोल के लिए सेलेक्ट किया है. इसलिए इनको कास्ट कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
साउथ के फेमस डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे शानदार कलाकार हैं. आपको बता दें कि एआर मुरुगादॉस ने आमिर खान की 'गजनी' को भी डायरेक्ट किया है.
अंजिनी धवन के बारे में बात करें तो वो 'बिन्नी एंड फैमिली' से अपना डेब्यू कर चुकी हैं. अंजिनी ने अपनी पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. हालांकि, इस फिल्म को फैंस का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब इस फिल्म के बाद अंजिनी ने बड़ा हाथ मारा है और ये अब सीधे सलमान खान के साथ काम करने वाली हैं. सिकंदर अगले साल ईद में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.