Muda Scam: MUDA घोटाला मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ ED द्वारा FIR दर्ज किए जाने के बाद हलचल तेज हो गई है. घोटाले के आरोपों के बीच सिद्धारमैया की पत्नी ने पत्र लिखकर 'पति से ज्यादा कुछ नहीं', MUDA घोटाले के आरोपों के बीच सिद्धारमैया की पत्नी ने पत्र लिखकर MUDA द्वारा उन्हें पॉश इलाके में आवंटित की गई 14 साइटों को लौटाने की पेशकश की है.
पति से ज्यादा कुछ नहीं, मैं प्लॉट लौटाने को तैयार
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'मैं मैसूर में मुडा साजिश से जुड़े आरोपों से बहुत आहत हूं. मेरे भाई बाबू को पारिवारिक विरासत के रूप में मिले भूखंडों ने इतना हंगामा खड़ा कर देंगे ये मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस मुद्दे के कारण मेरे पति पर गलत आरोप लग सकते हैं. मेरे लि, कोई भी घर, प्लॉट या संपत्ति मेरे पति के सम्मान, गरिमा और मन की शांति से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. इतने सालों तक सत्ता में रहने के बाद, मैंने कभी-भी अपने या अपने परिवार के लिए कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं चाहा. मेरे लिए इन कथानकों का कोई मतलब नहीं है. इसलिए मैंने इस विवाद का केंद्र बने 14 MUDA भूखंडों को वापस करने का फैसला किया है.'
मुझे पत्नी की राय का पता नहीं
सीएम की पत्नी ने आगे कहा, 'मुझे इस मामले पर अपने पति की राय के बारे में पता नहीं है, न ही मुझे इसकी चिंता है कि मेरा बेटा या परिवार के अन्य सदस्य क्या सोचते हैं. मैंने इस मामले पर किसी के साथ चर्चा नहीं की है. यह फैसला मैंने सोच समझकर और अपनी अंतर आत्मा की आवाज के बाद लिया है.'
आरोपों की जांच हो
उन्होंने आगे कहा, 'कुछ लोग पूछ सकते हैं कि इस स्तर पर ऐसा फैसला क्यों लें? जिस दिन आरोप लगे उसी दिन मैं यह फैसला ले सकती थी. हालांकि मुडा प्लॉट आवंटन के संबंध में आरोप राजनीति से प्रेरित थे. इसलिए कुछ शुभचिंतकों ने सलाह दी कि हमें इस अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए और उसकी योजनाओं का शिकार नहीं बनना चाहिए. इसलिए मैंने शुरू में प्लॉट लौटाने से कदम पीछे खींच लिए लेकिन अब मेरा फैसला साफ है. मैं इन भूखंडों को वापस करने के साथ-साथ मुडा से संबंधित सभी आरोप की जांच की भी मांग करती हूं.'
क्या है MUDA स्कैम
दरअसल, कर्नाटक सरकार द्वारा सिद्धारमैया की जमीन का अधिग्रहण किया गया था. नियमानुसार, सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के बदले सिद्धारमैया को दूसरी जगह जमीन दी जानी थी. MUDA ने मुआवजे के तौर पर 14 प्राइम लोकेशन पर सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती के नाम कर दीं. आरोप है कि सिद्धारमैया ने गैरकानूनी तरीके से MUDA से ये जमीनें लीं. दावा किया जा रहा है कि इसमें 4 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. जमीनों उस वक्त पार्वती को दी गईं जब साल 2014 में सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे.