menu-icon
India Daily

जावेद से अलग होने के बाद डिस्टर्ब हो गए थे सलीम खान, सलमान खान से जाकर की थी सबसे पहले बात

इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता हैं जिनकी दोस्ती की मिसालें दी जाती हैं. इस लिस्ट में सलीम खान और जावेद अख्तर का भी नाम शामिल है. दोनों की दोस्ती काफी अच्छी थी, दोनों ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. लेकिन एक दिन ऐसा आया जब दोनों ने अपनी दोस्ती और पार्टनरशिप खत्म कर दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
salim khan- javed akhtar
Courtesy: Social Media

इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता, अभिनेत्री, डायरेक्टर्स, सिंगर है जिनकी जोड़ी काफी फेमस हैं. हर तरफ इनकी ही दोस्ती की चर्चा है. इस लिस्ट में सलीम खान और जावेद अख्तर का भी नाम शामिल है. हिंदी सिनेमा में दोनों की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं लेकिन अचानक से एक दिन ऐसा कुछ हुआ जिस कारण इनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. हर कोई इनकी फ्रेंडशिप टूटने की वजह जानना चाहता था. अब फाइनली इस राज से भी पर्दा उठ ही गया है.

हाल ही में सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनी है जिसका नाम एंग्री यंग मैन है जो कि अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है, इस सीरीज में सलमान खान ने बताया है कि जब जावेद साहब उनके पिता सलीम खान की लड़ाई हुई थी तो वो बिल्कुल डिस्टर्ब हो गए थे.

सलमान ने कहा जावेद से अलग होने के बाद डिस्टर्ब हो गए थे सलीम खान

हाल ही में स्ट्रीम हुए एपिसोड में भाईजान ने बताया कि सलीम-जावेद की जब जोड़ी टूटने तो उनके पिता सलीम का कैसा रिएक्शन था. Salman Khan ने बताया है कि जिस दिन पार्टनरशिप टूटी, उसी दिन उनके पिता जब घर आए तो वो काफी डिस्टर्ब थे. सलमान खान डाइनिंग टेबल पर बैठे थे तभी सलीम साहब बोले, जावेद और मेरी पार्टनरशिप (इतना बोलते ही सलीम साहब खामोश हो गए) फिर उन्होंने कहा कि, वो उनसे अलग होना चाहते हैं.

जब सलमान ने उनसे वजह पूछी कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? इस पर सलीम साहब ने मना किया. सलमान ने फिर पूछा, कोई वजह तो होगी तो इसके जवाब में राइटर बोले- अगर वो जाना चाहते हैं तो जाएं, इतना कहते ही सलमान खान के पिता खामोश हो गए.

वहीं जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी ने भी डॉक्यूमेंट्री में सलीम-जावेद की दोस्ती टूटने पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि एक दिन जावेद साहब घर आए और उन्होंने कहा, मेरे पास आपके लिए एक बुरी न्यूज है, तो हनी ईरानी को लगा कहीं उन्होंने अपनी गाड़ी तो ठोंक दी. हनी ईरानी ने जावेद साहब से पूछा कि क्या खबर है तो जावेद साहब बोले, मैं सलीम साहब से अपनी पार्टनरशिप खत्म कर चुका हूं, इसको सुनने के बाद जब हनी ईरानी ने वजह पूछी तो उन्होंने कहा, दोबारा मुझसे ये सवाल कभी मत पूछना.

अलग होने का कारण बताते हुए स्क्रीन राइटर सलीम ने बताया कि एक दिन जावेद उनके पास आए और उन्होंने पार्टनरशिप तोड़ने के बारे में बताया. वहीं, जावेद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उनके काम में 'थकान' देख सकते थे इसी कारण उन्होंने उनके साथ अपने पार्टनरशिप को खत्म करने का फैसला किया.