menu-icon
India Daily

Salman Khan Ramp Show: सालों बाद ब्लैक आउटफिट में रैंप पर लौटे सलमान खान, वीडियो में देखें कैसे फ्लोरल शेरवानी में मचाया भौकाल

Salman Khan Ramp Show: मुंबई में डिजाइनर विक्रम फडनीस के 35 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित भव्य शो में सलमान खान ने शोस्टॉपर बनकर शानदार वापसी की है. सालों बाद रैंप पर लौटे सलमान ने अपनी फ्लोरल कढ़ाईदार काली शेरवानी से सबका ध्यान खींच लिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan Ramp Show
Courtesy: Instagram

Salman Khan Ramp Show: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार रात (14 अक्टूबर) मुंबई में आयोजित विक्रम फडनीस के फैशन शो ‘अनंता’ में रैंप पर वॉक कर सभी को चौंका दिया. यह शो डिजाइनर फडनीस के फैशन इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के जश्न का हिस्सा था. जैसे ही मंच की रोशनी धीमी हुई और म्यूजिक गूंजा, सलमान खान का रैंप पर आगमन हुआ और दर्शकों ने तालियों और हूटिंग से उनका स्वागत किया. उनकी एंट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बॉलीवुड का भाईजान फैशन की दुनिया में भी उतना ही दमदार है.

फ्लोरल शेरवानी में छाए सलमान खान

सलमान ने शो के आखिर में ब्लैक शेरवानी पहनकर रैंप पर जलवा बिखेरा. यह शेरवानी पारंपरिक भारतीय सिलाई और आधुनिक डिजाइन का खूबसूरत मेल थी. इस आउटफिट में एक ओपन-फ्रंट बंदगला जैकेट शामिल थी, जिस पर गोल्डन और पिंक फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई थी. जैकेट के साइड स्लिट्स और फिटेड सिल्हूट ने सलमान के मस्कुलर लुक को और निखार दिया.

इसके अंदर उन्होंने एक साधारण काला कुर्ता और पठानी-स्टाइल ट्राउजर पहना था, जिसने उनके लुक को एक रॉयल टच दिया. उनके स्लीक-बैक्ड बाल, हल्की मूंछें और ब्लैक फॉर्मल शूज ने पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश दी.

बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से बढ़ी रौनक

विक्रम फडनीस का यह शो सिर्फ फैशन का नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े चेहरों का मिलन भी था. इस मौके पर कई स्टार्स मौजूद थे, जिनमें शामिल थे, सुष्मिता सेन, जो सलमान की पुरानी दोस्त और ‘बीवी नंबर 1’ की को-स्टार रह चुकी हैं, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, तापसी पन्नू, सिद्धांत चतुर्वेदी और रितेश-जेनेलिया देशमुख.

शो के बाद बैकस्टेज सलमान और सुष्मिता की मुलाकात भी चर्चा में रही. दोनों को लंबे समय बाद एक साथ देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर SalmanSushmita ट्रेंड करवा दिया. डिजाइनर विक्रम फडनीस के लिए यह रात बेहद खास रही. 35 साल के इस सफर में उन्होंने बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल रैंप तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सलमान खान जैसे सुपरस्टार का उनके लिए रैंप पर उतरना, इस इवेंट की हाइलाइट बन गया.