menu-icon
India Daily

Ajay Devgn: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की नाकामी ने ली अजय देवगन की इस फिल्म की बलि, नेटफ्लिक्स ने रद्द किया 200 करोड़ का प्रोजेक्ट!

Ajay Devgn: अजय देवगन की हालिया फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के फ्लॉप होने के बाद उनकी एक और आगामी फिल्म ‘रामरी’ ठंडे बस्ते में चली गई है. यह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म बनने वाली थी, लेकिन बढ़े हुए बजट और रिस्क को देखते हुए प्लेटफॉर्म ने इसे रद्द कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ajay Devgn
Courtesy: Social Media

Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘रामरी’ फिलहाल रोक दी गई है. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन नेटफ्लिक्स ने प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, इसका कारण फिल्म का अत्यधिक बजट है, जो ओटीटी फिल्मों के सामान्य खर्च से कई गुना अधिक था. यह फिल्म 1945 के भारत पर आधारित थी, जब वर्ल्ड वॉर-2 खत्म हो चुका था और देश आजादी के करीब था. कहानी में इतिहास और रोमांच का तड़का लगाने की योजना थी यानी यह एक पीरियड क्रीचर-थ्रिलर बनने जा रही थी.

सिद्धांत चतुर्वेदी और मोहित रैना की जोड़ी

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मोहित रैना अहम किरदार में दिखाई देने वाले थे. शुरुआत में मेकर्स ने अजय देवगन को ही अहम किरदार के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इनकार कर दिया. इसके बाद मोहित रैना को साइन किया गया. दिलचस्प बात यह थी कि इस फिल्म से एक्ट्रेस नेहा शर्मा डायरेक्शन में डेब्यू करने वाली थीं. करीब एक साल से इस प्रोजेक्ट पर प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा था और इसे बड़े पैमाने पर शूट करने की योजना बनाई गई थी.

बजट की वजह से टली फिल्म

नेटफ्लिक्स को फिल्म की थीम और कहानी पसंद आने के बावजूद, बजट को लेकर चिंताएं बढ़ गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में भारी मात्रा में VFX, CGI और भव्य सेट डिज़ाइन की जरूरत थी, जिससे लागत कई गुना बढ़ गई. नेटफ्लिक्स को लगा कि इतने बड़े खर्च के बावजूद फिल्म का रिस्क फैक्टर बहुत ज्यादा है, और दर्शकों से उतना रिटर्न मिलना मुश्किल होगा. यही कारण रहा कि प्लेटफॉर्म ने इसे फिलहाल के लिए ‘होल्ड’ पर डाल दिया.

हालांकि, ‘रामरी’ को पूरी तरह खत्म नहीं माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि अजय देवगन और उनकी टीम अब इस प्रोजेक्ट के लिए दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म या प्रोडक्शन हाउस से बातचीत कर सकती है. फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट दोनों को इंडस्ट्री में 'यूनिक और विजुअली ग्रैंड' बताया जा रहा है, इसलिए यह संभव है कि ‘रामरी’ किसी नए बैनर या पार्टनरशिप के तहत फिर से शुरू की जाए.