menu-icon
India Daily

Suhana Khan Video: ये है शाहरुख खान का होने वाला दामाद! दिवाली पार्टी में 'बॉयफ्रेंड' संग झूमती दिखी किंग खान की लाडली

Suhana Khan Video: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने ऐश्वर्या राय के हिट गाने ‘कजरा रे’ पर साथ में डांस किया. उनके साथ श्वेता बच्चन भी डांस फ्लोर पर झूमती नजर आईं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Suhana Khan Video
Courtesy: Instagram

Suhana Khan Video: बॉलीवुड में दिवाली सीजन का जश्न इस बार भी सितारों की चकाचौंध से भरपूर रहा है. फ़ैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की शानदार दिवाली पार्टी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की, लेकिन जिसने सबका दिल जीत लिया, वह था सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का डांस वीडियो. शाहरुख खान की लाडली को अगस्त नंदा के साथ ऐश्वर्या राय के सुपरहिट गाने ‘कजरा रे’ पर झूमते देखा गया.

इस दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए. जिसमें करण जौहर, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, ओरहान अवतरमणि से लेकर उद्योग के कई नामचीन चेहरे शामिल थे. इसी बीच फैशन इन्फ्लुएंसर साक्षी सिंदवानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खुद ‘कजरा रे’ पर डांस करती दिखीं. लेकिन फैंस की नजरें बैकग्राउंड पर टिक गईं, जहां सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और श्वेता बच्चन साथ में नाचते हुए नजर आए.

‘कजरा रे’ पर डांस करते दिखे सुहाना और अगस्त्य

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुहाना और अगस्त्य बेहद खुश और आत्मविश्वास से भरे दिखाई दे रहे हैं. दोनों की मुस्कुराहट और सहज बॉडी लैंग्वेज ने फैंस का दिल जीत लिया. श्वेता बच्चन भी पीछे खड़ी होकर पूरे जोश में डांस करती दिखीं, जिससे पार्टी का माहौल और भी जीवंत हो गया. यह वही गाना है, जिसे मूल रूप से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे, 'नई पीढ़ी ने भी बच्चन परिवार के क्लासिक गाने पर तहलका मचा दिया!'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sahidah (@suhana_agastya.fans)

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर फैंस ने प्यार की बारिश कर दी. एक यूज़र ने लिखा, 'अभी अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता... बहुत खुश हूं.' दूसरे ने कहा, 'बेबीज़! कितने प्यारे लग रहे हैं दोनों.' कुछ ने तो मजाक में लिखा कि 'बंटी और बबली 3.0 तैयार है!'

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा ने ज़ोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में खुशी कपूर, वेदांग रैना, डॉट, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा भी नजर आए थे. हालांकि फिल्म को मिले जुले रिएक्शन मिलें, लेकिन सुहाना और अगस्त्य की केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा था.