menu-icon
India Daily

Salman Khan: किससे छुपते-छुपाते जा रहे हैं सलमान खान? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भाईजान का वीडियो

Salman Khan: सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए हर तरफ छाए हुए हैं. शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को मुंबई में सलमान को पपराजी ने कैमरे में कैद किया, लेकिन हमेशा की तरह दोस्ताना व्यवहार करने वाले सलमान इस बार अपना चेहरा छिपाते नजर आए. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan
Courtesy: Social Media

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए हर तरफ छाए हुए हैं. शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को मुंबई में सलमान को पपराजी ने कैमरे में कैद किया, लेकिन हमेशा की तरह दोस्ताना व्यवहार करने वाले सलमान इस बार अपना चेहरा छिपाते नजर आए. 

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि क्या सलमान अपनी नई फिल्म के लुक को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. यह लेख इस घटना, सलमान की तैयारी और बैटल ऑफ गलवान के बारे में विस्तार से बताता है.

किससे चेहरा छिपा रहे हैं सलमान खान?

25 जुलाई 2025 को मुंबई में सलमान खान को उनकी गाड़ी में देखा गया. वायरल वीडियो में, जैसे ही उन्होंने पपराजी को देखा, सलमान ने गाड़ी का सन वाइजर नीचे किया और बाद में अपने हाथ से चेहरा छिपाने की कोशिश की. यह असामान्य व्यवहार देखकर फैंस और मीडिया यह अनुमान लगा रहे हैं कि सलमान अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए अपने सैन्य लुक को गुप्त रखना चाहते हैं.

सलमान का यह लुक पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. हाल ही में, उनकी एक तस्वीर जिसमें वह बज कट हेयरस्टाइल और मूंछों में नजर आए, ने फैंस को उत्साहित कर दिया. यह लुक उनकी फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका से प्रेरित माना जा रहा है.

बैटल ऑफ गलवान

बैटल ऑफ गलवान, जिसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष पर आधारित है. यह युद्ध बिना किसी गोलीबारी के, हाथों-हाथ और छड़ियों-लाठियों से लड़ा गया था, जिसमें कर्नल बी. संतोष बाबू सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. सलमान इस फिल्म में कर्नल बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.