menu-icon
India Daily

सलमान खान ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, 'कर्नल हूं भईया...', 'बैटल ऑफ गलवान' टीजर के 'रोमांटिक लुक' पर किया पलटवार!

सलमान खान अभिनीत फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र पिछले साल उनके जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ था.फिल्म में उनके अभिनय को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया, क्योंकि नेटिज़न्स को लगा कि युद्ध के एक दृश्य में उनके हाव-भाव रोमांटिक थे. अब अभिनेता ने स्पष्ट किया कि यह रोमांटिक लुक नहीं, बल्कि एक कर्नल का लुक था.

antima
Edited By: Antima Pal
सलमान खान ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, 'कर्नल हूं भईया...', 'बैटल ऑफ गलवान' टीजर के 'रोमांटिक लुक' पर किया पलटवार!
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपने देसी स्टाइल से फैंस का दिल जीत लिया. हाल ही में सूरत में ISPL मैच देखने पहुंचे भाईजान से मीडिया ने उनकी अपकमिंग वॉर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर पर हुई ट्रोलिंग का जिक्र किया. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने टीजर में सलमान के एक इंटेंस एक्सप्रेशन को 'रोमांटिक लुक' बताकर मीम्स बनाए थे, लेकिन सलमान ने हंसते-हंसते करारा जवाब दिया. 

सलमान खान ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

सलमान ने टीजर का वो सीन दोबारा रीक्रिएट करते हुए कहा- 'अब किसी को ये रोमांटिक लुक समझ में आता है, लेकिन मैं कर्नल हूं भईया! ये कर्नल का लुक है, जो अपने जवानों को मोटिवेट करता है, टीम को एकजुट रखता है. इसमें कोई रोमांस का मतलब नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि लोग बिना पूरी कहानी समझे कमेंट कर रहे हैं, जबकि ये सीन पूरी तरह युद्ध की भावना को दर्शाता है. सलमान का यह बेबाक और मजेदार अंदाज वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म गलवान वैली क्लैश की सच्ची घटना पर आधारित है, जहां भारतीय सेना ने बहादुरी दिखाई थी. सलमान इसमें एक कर्नल की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने सैनिकों को हौसला देते हुए दुश्मन का सामना करते हैं. टीजर पिछले साल सलमान के बर्थडे पर रिलीज हुआ था, जिसमें वे एक स्टिक हाथ में लिए सैनिकों को प्रेरित करते दिखे. हालांकि कुछ लोगों ने उनके एक्सप्रेशन को रोमांटिक बताकर मजे लिए, लेकिन सलमान ने स्पष्ट किया कि ये लुक कमांडिंग ऑफिसर का है, जो शांति और साहस से टीम को जोड़ता है. फैंस इस जवाब से काफी खुश हैं. 

फैंस ने किया सपोर्ट

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं- 'भाईजान ने सही कहा, ट्रोलर्स अब चुप हो जाओ!', 'सलमान का स्टाइल अलग ही है!' और 'ये है असली भाईजान!' कई ने उनके इस कॉन्फिडेंस की तारीफ की. सलमान हमेशा से ट्रोलिंग का जवाब ह्यूमर और सच्चाई से देते आए हैं और इस बार भी उन्होंने वैसा ही किया. फिल्म अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित है. यह प्रोजेक्ट देशभक्ति और सेना की बहादुरी को दिखाने वाला होगा, जो दर्शकों को इमोशनल टच देगा.