मुंबई: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिल रही हैं, लेकिन रानी की परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है. उन्होंने एक बार फिर ACP शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में कमाल दिखाया है. रिलीज के अगले दिन शनिवार को अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की जमकर प्रशंसा की और फैंस को थिएटर जाकर देखने की सलाह दी.
अक्षय ने लिखा- 'एक्ट्रेस की 'गॉडेस' को उनके सबसे पावरफुल अवतार में देखने जाओ. मैंने देखी, मुझे बहुत पसंद आई. इसे मिस मत करना.' उन्होंने 'मर्दानी 3' का ट्रेलर भी शेयर किया. इस पोस्ट में 'गॉडेस ऑफ एक्टिंग' शब्दों ने फैंस का ध्यान खींचा. कई लोग सोच रहे हैं कि क्या अक्षय OMG 3 में रानी के साथ काम करने का हिंट दे रहे हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक OMG फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का टाइटल Oh My Goddess है. इसमें रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में होंगी और अक्षय कुमार का एक्सटेंडेड कैमियो होगा, जो OMG 2 जितना लंबा हो सकता है. फिल्म फरवरी 2026 से शूटिंग शुरू करने वाली है, हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. अक्षय का 'गॉडेस' कहना फैंस को लग रहा है कि वे इस प्रोजेक्ट की तरफ इशारा कर रहे हैं.
'मर्दानी 3' में रानी एक बार फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मिसिंग गर्ल्स के केस को सॉल्व करती दिख रही हैं. यह सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसमें पहली बार एक फीमेल विलेन (अम्मा) से सामना है. रानी की स्ट्रॉन्ग एक्टिंग ने दर्शकों को इम्प्रेस किया है. अक्षय जैसे बड़े स्टार की तारीफ से फिल्म को और बूस्ट मिल रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. कई कमेंट्स में लिखा जा रहा है कि अक्षय-रानी का कॉम्बिनेशन OMG 3 में धमाल मचा सकता है.