Salman Khan: बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग करते हुए पस्त हुई सलमान खान का हालत, ईद नहीं अब इस दिन होगी रिलीज?
Salman Khan: सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में एक भारतीय सेना अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. अपूर्व लाखिया की डायरेक्टेड यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है. सलमान ने इस किरदार के लिए अपनी कठिन शारीरिक और मानसिक तैयारी के बारे में खुलासा किया है.

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में एक भारतीय सेना अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. अपूर्व लाखिया की डायरेक्टेड यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है. सलमान ने इस किरदार के लिए अपनी कठिन शारीरिक और मानसिक तैयारी के बारे में खुलासा किया है. उनके फैंस में इस फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है, खासकर तब जब उनकी हालिया रिलीज ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. आइए, इस फिल्म की तैयारियों, रिलीज डेट पर विस्तार से नजर डालते हैं.
‘बैटल ऑफ गलवान’ सलमान के लिए एक शारीरिक रूप से कठिन फिल्म है. PTI से बातचीत में सलमान ने बताया, 'यह शारीरिक रूप से काफी मेहनत वाला है. हर साल, हर महीने, हर दिन, हर घंटे, यह और भी मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन, अब आपको इसे और भी ज़्यादा समय देना होगा. पहले एक दो हफ़्ते में हो जाता था, अभी थोड़ा सा ज्यादा समय लगता है. लेकिन, मैं कसरत कर रहा हूं, लात मार रहा हूं, मुक्के मार रहा हूं, और ये सब कर रहा हूं. इस फिल्म में वो सब करने की जरूरत नहीं है. सिकंदर की तरह, एक्शन अलग था. लेकिन, यहां ज्यादा शारीरिक मेहनत है.'
बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान
लद्दाख की ऊंची चोटियों और ठंडे पानी में शूटिंग के लिए सलमान स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'लद्दाख में शूटिंग, ऊंचाई पर, ऐसा न हो कि एक्शन करते-करते बेहोश हो जाओ. तो, इसके लिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है. साइन करते वक्त ऐसा लगा ‘यह कमाल है’, लेकिन यह एक बहुत ही मुश्किल फिल्म है क्योंकि लद्दाख में 20 दिन बिताने के बाद, 7-8 दिन पानी में, ठंडा-ठंडा पानी में बिताने होंगे.' सलमान की यह मेहनत उनके किरदार को प्रामाणिक बनाने के लिए है.
ईद 2026 से हटकर नया प्लान
‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज को लेकर पहले ईद 2026 (19 मार्च 2026) की चर्चा थी, लेकिन अब यह फिल्म जनवरी 2026 या जून 2026 में रिलीज हो सकती है. सलमान ने इस बदलाव पर कहा, 'ईद पर किसी और पिक्चर को ले जाएंगे, और फिर दिवाली पर भी लेके आएंगे.' यह बयान संकेत देता है कि सलमान 2026 में एक से अधिक फिल्में ला सकते हैं. ‘टॉक्सिक’, ‘धमाल 4’, और ‘लव एंड वॉर’ जैसे बड़े क्लैश से बचने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है. शूटिंग 3 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जिसमें मुंबई और लद्दाख में 55-60 दिन का शेड्यूल शामिल है.
फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह अहम किरदार में हैं, जो एक मजबूत किरदार निभाएंगी. अंकुर भाटिया भी अहम रोल में नजर आएंगे. कहानी 15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुए भारत-चीन सैन्य संघर्ष पर आधारित है, जहां शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू और उनके सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया था. सलमान का किरदार कर्नल बाबू से प्रेरित है, जिसे महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था. हिमेश रेशमिया का संगीत फिल्म को और प्रभावशाली बनाएगा.
Also Read
- 5 बदमाशों ने पटना में हॉस्पिटल में घुसकर किया मर्डर, वीडियो देखकर गैंग्स ऑफ वासेपुर भूल जाएंगे
- Global Super League: 6.6.6.6.2.6...कैच मिस और एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के! वीडियो में देखें कैसे शिमरन हेटमायर ने बरपाया कहर
- Viral Video: जमीन के लिए भाई बना हैवान, गाड़ी से कुचला पूरा परिवार, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर