बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल का है, जहां ICU में भर्ती चंदन मिश्रा को पांच बदमाशों ने घुसकर गोली मार दी. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें शूटरों को हथियारों के साथ वारदात करते साफ देखा जा सकता है.
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पांच युवक हथियारों से लैस होकर सीधे ICU के कमरे नंबर 209 में दाखिल होते हैं. चंदन मिश्रा को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं और कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर आराम से बेखौफ बाहर निकल जाते हैं. पुलिस ने घटनास्थल से 12 खाली कारतूस बरामद किए हैं. पूरी वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया गया कि अस्पताल स्टाफ के कुछ समझने से पहले ही शूटर फरार हो चुके थे.
यह “गैंग ऑफ़ वासेपुर” का सीन नहीं है ।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 17, 2025
यह पटना के हॉस्पिटल का सीन है। जहाँ क्रिमिनल हाथ में पिस्टल लिए आराम से मरीज के रूम में जाता है।उसे गोली मारता है और आराम से निकल जाता है। pic.twitter.com/qCPFdSw5Ol
पुलिस के अनुसार मारा गया व्यक्ति चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और हत्या, गैंगवार समेत कई मामलों में नामजद था. वह केसरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या का आरोपी था और उसी मामले में बेऊर जेल में बंद था. इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आने के बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस का मानना है कि यह हमला गैंगवार का हिस्सा है और शेरू गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है, जो चंदन का विरोधी गुट था.
घटना के तुरंत बाद पटना पुलिस हरकत में आ गई. SSP कार्तिक के शर्मा ने बताया कि हत्या गैंगवार का परिणाम है और इसमें शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज से आरोपियों की तस्वीरें साफ हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शूटर इतनी आसानी से अस्पताल के अंदर कैसे घुसे