menu-icon
India Daily

एरिजोना में ऐसा क्या हुआ कि 62 उड़ाने हुईं रद्द, अंधेरे में डूबा शहर, वीडियो में देखें भयानक मंजर

मेट्रो फीनिक्स में आए एक शक्तिशाली तूफान के कारण धूल भरी आंधी चली, जिससे हवाई अड्डे पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और काफी उड़ानों में देरी हुई. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को 40% बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके बाद मौसम के साफ होने की उम्मीद है.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
Haboob dust storm
Courtesy: X@upuknews1

अमेरिका के मेट्रो फीनिक्स में एक शक्तिशाली तूफान ने विशाल धूल की दीवार खड़ी कर दी, जिसे हबूब के नाम से जाना जाता है. इस धूल भरी आंधी ने हजारों लोगों को अंधेरे में डुबो दिया, हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द कर दीं, और सड़कों पर गाड़ियों की विजिबिलटी जीरो शून्य हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारिकोपा काउंटी, जहां फीनिक्स शहर स्थित है. यहां पर करीब 15,000 से ज्यादा लोग बिजली कटौती की समस्या से परेशान हुए. इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है.

हबूब धूल भरी आंधी क्या है?

दरअसल, हबूब एक तेज हवा से प्रेरित धूल भरी आंधी है, जो आमतौर पर समतल और शुष्क क्षेत्रों में मौसम के मोर्चे या तूफान के कारण पैदा होती है. नेशनल वेदर सर्विस (NWS) की फीनिक्स ब्रांच ने चेतावनी दी थी कि इस हबूब का असर 20 लाख से ज्यादा लोगों पर पड़ सकता है. ये आंधी न केवल पर्यावरणीय के लिए चुनौती है, बल्कि जनजीवन को भी प्रभावित करती है.

फीनिक्स हवाई अड्डे पर उड़ानें हुईं प्रभावित

सोमवार (25 अगस्त) को आए तूफान के कारण फीनिक्स स्काई हार्बर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 62 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. भारी बारिश और तेज हवाओं ने टर्मिनल की छत को नुकसान पहुंचाया. इस दौरान हवाई अढ्डे की उप निदेशक (जनसंपर्क) हीथर शेलब्रैक ने एसोसिएटेड प्रेस को ईमेल में बताया, “हमारी टीमें रिसाव की पहचान कर रही हैं और यात्रियों के क्षेत्र में जमा पानी को साफ करने का प्रयास कर रही हैं.

जानें मेट्रो फीनिक्स के मौसम का क्या हाल है?

नेशनल वेदर सर्विस के मौसम वैज्ञानिक मार्क ओ’मैली ने बताया कि फीनिक्स में मानसून का मौसम सामान्य से ज्यादा शुष्क रहा है, लेकिन दक्षिण-पूर्व और उत्तर-मध्य एरिज़ोना के क्षेत्रों में अच्छी मात्रा में बारिश हुई है. उन्होंने कहा, "लेकिन मानसून के लिए यह सामान्य है, बहुत ही अनिश्चित." मेट्रो फीनिक्स के पूर्वानुमान के अनुसार, मौसम साफ होने से पहले मंगलवार को बारिश होने की 40% संभावना है.