menu-icon
India Daily

Nikki Dowry Murder Case: निक्की हत्याकांड में बड़ा ट्विस्ट, चिता को मुखाग्नि देते ससुर का वीडियो आया सामने, क्या बहन ने बोला झूठ?

ग्रेटर नॉएडा में हाल ही में हुए निक्की भाटी मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल निक्की के अंतिम संस्कार में उनके ससुराल वालों की मौजूदगी और उनके ससुर द्वारा चिता को अग्नि देने की बात सामने आई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Nikki Dowry Murder Case
Courtesy: x

Nikki Dowry Murder Case: ग्रेटर नॉएडा में हाल ही में हुए निक्की भाटी मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल निक्की के अंतिम संस्कार में उनके ससुराल वालों की मौजूदगी और उनके ससुर द्वारा चिता को अग्नि देने की बात सामने आई है. इससे पहले निक्की की बहन कंचन ने दावा किया था कि निक्की के पति विपिन और ससुराल वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. कंचन ने ये भी आरोप लगाया कि निक्की को आग के हवाले करने के बाद उसके ससुराल वाले वहां से भाग गए थे. लेकिन अब अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आने के बाद केस को नया एंगल मिल गया है. 

21 अगस्त की रात को निक्की के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं. कंचन के मुताबिक, ससुराल वालों ने निक्की परपेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. कंचन ने बताया, "उसी शाम, उन्होंने मेरे और बच्चों के सामने मेरी बहन पर बेरहमी से हमला किया. फिर उन्होंने उस पर कोई तरल पदार्थ फेंका और मेरी आँखों के सामने उसे आग लगा दी. मैंने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन मैं बचा नहीं सकी. कोई उसे अस्पताल ले गया. मुझे नहीं पता कौन. मैं बेहोश हो गई थी." इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें निक्की को आग में जलते हुए सीढ़ियों से लड़खड़ाते और गहरे घावों के साथ जमीन पर बैठे देखा गया.

अंतिम संस्कार में ससुराल वालों की मौजूदगी 

अब इस मामले में अगली सुबह निक्की के अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके ससुर और ससुराल के कुछ अन्य लोग मौजूद थे. हैरानी की बात यह है कि निक्की के ससुर ने ही चिता को अग्नि दी. इसके कुछ घंटों बाद, निक्की के परिवार ने विपिन, कंचन के पति रोहित, उनके ससुर और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान विपिन ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद उसे पैर में गोली मार दी गई.