Nikki Dowry Murder Case: ग्रेटर नॉएडा में हाल ही में हुए निक्की भाटी मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल निक्की के अंतिम संस्कार में उनके ससुराल वालों की मौजूदगी और उनके ससुर द्वारा चिता को अग्नि देने की बात सामने आई है. इससे पहले निक्की की बहन कंचन ने दावा किया था कि निक्की के पति विपिन और ससुराल वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. कंचन ने ये भी आरोप लगाया कि निक्की को आग के हवाले करने के बाद उसके ससुराल वाले वहां से भाग गए थे. लेकिन अब अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आने के बाद केस को नया एंगल मिल गया है.
21 अगस्त की रात को निक्की के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं. कंचन के मुताबिक, ससुराल वालों ने निक्की परपेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. कंचन ने बताया, "उसी शाम, उन्होंने मेरे और बच्चों के सामने मेरी बहन पर बेरहमी से हमला किया. फिर उन्होंने उस पर कोई तरल पदार्थ फेंका और मेरी आँखों के सामने उसे आग लगा दी. मैंने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन मैं बचा नहीं सकी. कोई उसे अस्पताल ले गया. मुझे नहीं पता कौन. मैं बेहोश हो गई थी." इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें निक्की को आग में जलते हुए सीढ़ियों से लड़खड़ाते और गहरे घावों के साथ जमीन पर बैठे देखा गया.
ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में अंतिम संस्कार के वीडियो से नया मोड़ आया, जिसमें ससुर ने चिता को मुखाग्नि दी
— Mahender Mahi (@MahendrMahii) August 26, 2025
पहले आरोप था कि पति, ससुराल वाले जलाने के बाद भाग गए थे, लेकिन वीडियो ने ये दावा गलत साबित किया
पुलिस जांच में पता लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद दोनों परिवार एक साथ… pic.twitter.com/p5mya7WvWK
अंतिम संस्कार में ससुराल वालों की मौजूदगी
अब इस मामले में अगली सुबह निक्की के अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके ससुर और ससुराल के कुछ अन्य लोग मौजूद थे. हैरानी की बात यह है कि निक्की के ससुर ने ही चिता को अग्नि दी. इसके कुछ घंटों बाद, निक्की के परिवार ने विपिन, कंचन के पति रोहित, उनके ससुर और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान विपिन ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद उसे पैर में गोली मार दी गई.