पंजाब के मोगा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की सारी हदें पार कर दी हैं. ज़मीन के लालच में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और उसके पूरे परिवार को कार से कुचलने की कोशिश की. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
घटना मोगा जिले के धर्मकोट कस्बे के गांव गट्टी जट्टा की है. यहां एक संपत्ति विवाद ने भाईचारे को शर्मसार कर दिया. छोटे भाई ने न सिर्फ अपने माता-पिता को घर से निकाला, बल्कि बड़े भाई को मारने के लिए उस पर और उसके परिवार पर तेज रफ्तार से गाड़ी चढ़ा दी.
गांव निवासी सुरजीत सिंह के तीन बेटे हैं. कुछ समय पहले तक वे अपने छोटे बेटे दिलबाग सिंह के साथ रहते थे, लेकिन संपत्ति को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दिलबाग ने अपने ही मां-बाप को घर से निकाल दिया. वे अब अपने बड़े बेटे गुरविंदर सिंह के पास रहने लगे. इसी बात से नाराज़ होकर दिलबाग अपने भाई से रंजिश पाल बैठा.
14 जुलाई को गुरविंदर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर के बाहर खड़ा था, तभी दिलबाग अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में पहुंचा. पत्नी को नीचे उतारने के बाद उसने तेजी से गाड़ी चलाई और तीनों को कुचलने की कोशिश की. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों हवा में उछल गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सीसीटीवी फुटेज दिल दहला देने वाली है.
In Punjab's Moga district, a man rammed a car over his own brother due to a land dispute. pic.twitter.com/1stp7Ds57p
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) July 16, 2025
हादसे के तुरंत बाद गांव वालों ने शोर सुनकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज की मदद से कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी भाई की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.