मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान आज साठ साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर मुंबई में फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. हर साल की तरह इस बार भी उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह से ही भारी भीड़ जमा हो गई. फैंस अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए.
सलमान खान के घर के बाहर जमा भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस की कितनी बड़ी संख्या मौजूद है. कई लोगों ने इसे सलमान खान के स्टारडम का असली सबूत बताया. एक फैन ने लिखा कि भाई का जन्मदिन है आज तो गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मेला लगेगा.
हालांकि फैंस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान खान के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार भाईजान अपना साठवां जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ पनवेल फार्महाउस में मना रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी सलमान ने अपने जन्मदिन को निजी रखने का फैसला किया. बावजूद इसके फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ और वे सुबह से ही उनके घर के बाहर डटे रहे.
Huge Crowd At The Outside Of Megastar #SalmanKhan's House Galaxy Apartment 🔥 #HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/LPApGZjrO6
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) December 27, 2025Also Read
- ओरी ने ध्रुव राठी को लगाई लताड़, जान्हवी कपूर की ब्यूटी पर कमेंट करने पर यूट्यूबर को सुनाई खरी-खोटी
- कैसे टूटा सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता? एक्ट्रेस की इस आदत को कतई नापसंद करते थे 'भाईजान'!
- सिर्फ फिल्मों से ही नहीं इन सोर्स के जरिए सलमान खान छापते हैं मोटा पैसा! बर्थडे पर जानें कहां-कहां से होती है भाईजान की कमाई?
"Bhai ka birthday hai, aaj toh Galaxy Apartment ke bahar mela lagega! 🎡"#HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/phnPBNqXIS
— Mudassir Nazar (@Mudassirnazar25) December 26, 2025
सलमान खान के जन्मदिन पर मुंबई ने उन्हें खास अंदाज में सम्मान भी दिया. शहर का मशहूर बांद्रा वर्ली सी लिंक सलमान खान के नाम और रंगों में रोशन किया गया. यह नजारा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने इसे भाईजान के लिए मुंबई का प्यार और सम्मान बताया.
सलमान खान के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा ने भी इस खास दिन पर उनके लिए एक भावुक संदेश शेयर किया. शेरा ने लिखा कि वह कई उतार चढ़ाव में सलमान के साथ रहे हैं लेकिन हर हाल में सलमान ने ताकत और शांति के साथ मुश्किलों का सामना किया. उन्होंने यह भी कहा कि सलमान सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी वजह से उन्हें पहचान और सम्मान मिला है.
सलमान खान को जन्मदिन के दिन मीडिया और पैपराजी के साथ भी देखा गया. उन्होंने कैमरों के सामने लाल और सफेद रंग का बड़ा केक काटा. इस दौरान सलमान का अंदाज हमेशा की तरह सादा और दिल जीत लेने वाला था. पैपराजी और फैंस के साथ यह छोटा सा जश्न भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.