menu-icon
India Daily

हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, बनीं दुनिया की सबसे सफल T20I कप्तान, बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर कल श्रीलंका को हराने के साथ ही महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली कप्तान बन गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़कर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया.  

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, बनीं दुनिया की सबसे सफल T20I कप्तान, बनाया विश्व रिकॉर्ड
Courtesy: @Saabir_Saabu01 X account

भारतीय महिला नेशनल क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर से अपनी उपलब्धि के लिए चर्चा में हैं. वनडे विश्व कप 2025 अपने नाम करने के बाद अब भारतीय महिला कप्तान के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. दरअसल कप्तान हरमनप्रीत कौर कल श्रीलंका को हराने के साथ ही महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली कप्तान बन गई हैं. 

T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बनी हरमनप्रीत

भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल हरमनप्रीत टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बना गई हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया. 

हरमनप्रीत ने यह उपलब्धि शनिवार को तिरुवनंतपुरम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान हासिल की, जिसमें भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली.

77 मैचों में दर्ज की जीत 

बता दें हरमनप्रीत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 130 मैचों में कप्तानी की है जिनमें उन्हें 77 मैच में जीत हांसिल हुई है तो वहीं 48 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पांच मैच अनिर्णायक रहे. कौर की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 58.46 रहा है. 

वहीं दूसरी ओर, लैनिंग ने 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है जिनमें उन्हें 76 जीत में हासिल की और महज 18 मैच में  उन्हें हार का सामना करना पड़ा, साथ ही एक मैच ड्रॉ और पांच मैच अनिर्णायक रहे. बता दें बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम को  चार बार टी20 विश्व कप का खिताब जीताया है.  

महिला T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान

हरमनप्रीत कौर (भारत) - 130 मैच, 77 मैच जीते

मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 100 मैच, 76मैच जीते

हीथर नाइट (इंग्लैंड) - 96 मैच, 72 मैच जीते

चार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 93 मैच, 68 मैच जीते

कुछ ऐसा रहा हरमनप्रीत का T20I क्रिकेट करियर

अगर महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 185 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 165 पारियों में उन्होंने 3700 रन अपने नाम किया हें इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 103 का रहा है. वहीं 62 पारियों में उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए हैं.