मुंबई: बॉलीवुड की पॉपुलर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर जोरदार हमला बोला है. वजह है ध्रुव का नया वीडियो 'द फेक ब्यूटी ऑफ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज', जिसमें उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के लुक्स पर सवाल उठाए. वीडियो के थंबनेल में जान्हवी कपूर की पुरानी और नई तस्वीरें इस्तेमाल की गईं, जिससे फैंस भड़क गए. ओरी ने अपनी करीबी दोस्त जान्हवी का बचाव करते हुए ध्रुव को 'एंटी-नेशनल' तक कह डाला.
25 दिसंबर को ध्रुव राठी ने अपना वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स की ब्यूटी को 'फेक' बताया और प्लास्टिक सर्जरी, बॉटॉक्स, फिलर्स और स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट्स का जिक्र किया. जान्हवी कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, काजोल, बिपाशा बसु और श्रुति हासन जैसे नाम लिए गए. थंबनेल में जान्हवी की 'बिफोर-आफ्टर' फोटोज दिखाई गईं, जिसे फैंस ने पर्सनल अटैक माना.
इससे पहले उसी दिन जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर लिंचिंग की निंदा की थी. उन्होंने लिखा था, "बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बर्बरता है. यह कत्ल है और अलग-थलग घटना नहीं." फैंस का मानना है कि ध्रुव ने जान्हवी की इस पोस्ट के ठीक बाद उन्हें टारगेट किया, ताकि ध्यान भटकाया जाए. ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक रील के कमेंट में ध्रुव पर तंज कसा.
उन्होंने लिखा- 'जान्हवी को शायद पता भी नहीं कि वह कौन है.' कुछ रिपोर्ट्स में ओरी ने ध्रुव को 'एंटी-नेशनल' और अटेंशन सीकर कहा. ओरी का कमेंट वायरल हो गया और फैंस ने जान्हवी के सपोर्ट में ट्रेंड चलाया. सोशल मीडिया पर लोग ध्रुव की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं. ध्रुव राठी ने अपना बचाव किया.
Orry cooked Dhruv Rathee on Instagram, defended Jahnvi Kapoor and called him an Anti-National🤣😭 pic.twitter.com/lnOfiVJ0gy
— Diksha Kandpal🇮🇳 (@DikshaKandpal8) December 26, 2025
उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने में दिन लगते हैं और उन्होंने जान्हवी को स्पेशली टारगेट नहीं किया. थंबनेल के बारे में बोले कि यह A/B टेस्टिंग थी और यूट्यूब खुद बेस्ट चुनता है. दीपू चंद्र दास के मामले पर भी ध्रुव ने पहले सपोर्ट किया था. लेकिन फैंस मान नहीं रहे. दीपिका के फैंस भी नाराज हैं, क्योंकि ध्रुव ने उनकी स्किन लाइटनिंग पर कमेंट किया.