menu-icon
India Daily

नींबू-मिर्च पर चढ़ने से क्या सच में बुरी आत्मा करती है पीछा? जानिए सदियों पुरानी मान्यता में कितनी सच्चाई

भारत में सड़क पर टंगी या पड़ी नींबू-मिर्च को लेकर आम धारणा है कि यह बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने का प्रतीक है. कई लोग मानते हैं कि इस पर पैर रखने से बुरी आत्मा या दुर्भाग्य पीछा कर सकता है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
नींबू-मिर्च पर चढ़ने से क्या सच में बुरी आत्मा करती है पीछा? जानिए सदियों पुरानी मान्यता में कितनी सच्चाई
Courtesy: GEMINI

देश के कई हिस्सों में आज भी सुबह घर से निकलते समय सड़क किनारे नींबू-मिर्च की माला दिख जाती है. इसे किसी दुकान, वाहन या घर के बाहर लगाया जाता है. लेकिन जब यह सड़क पर गिर जाए और कोई इस पर चढ़ जाए, तो अक्सर लोग डर जाते हैं. नानी-दादी की नसीहत में यह बात आम है कि इसे लांघना नहीं चाहिए. 

ज्योतिषी, मनोवैज्ञानिक और सांस्कृतिक जानकार मानते हैं कि यह डर ज्यादा अंधविश्वास से नहीं, बल्कि बचपन से मिले संस्कार और सामाजिक प्रभाव से बनता है. लोग इसे अशुभ संकेत मानकर तनाव महसूस करते हैं. 

मान्यता की जड़ और सामाजिक असर

नींबू और मिर्च को तेज़ गंध, खट्टे स्वाद और तीखे प्रभाव के कारण नकारात्मक ऊर्जा काटने वाला माना गया. पुराने समय में जब रोग, नजर-दोष और अनहोनी के कारण समझ नहीं आते थे, तब इसे रक्षा प्रतीक बनाया गया. गांव-कस्बों में यह परंपरा आज भी दिखती है. लोग इसे सम्मान से देखते हैं, इसलिए इसे लांघने या कुचलने से बचते हैं. यह सामाजिक अनुशासन और आस्था का मिला-जुला रूप है.

बुरी आत्मा वाले डर का मनोवैज्ञानिक पक्ष

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार जब किसी को यह बताया जाए कि एक वस्तु अशुभ है, तो दिमाग सतर्क मोड में चला जाता है. अगर कोई उस पर पैर रख दे, तो मन तुरंत किसी अनहोनी की आशंका से जुड़ाव बना लेता है. इससे बेचैनी, घबराहट और बुरा महसूस होना शुरू हो जाता है. यही कारण है कि कुछ लोग इसे आत्मा का पीछा समझ लेते हैं, जबकि यह मन में पैदा हुआ डर होता है, जो घटनाओं को अशुभ रंग दे देता है.

विज्ञान क्या कहता है?

विज्ञान स्पष्ट मानता है कि नींबू-मिर्च एक जैविक वस्तु है, जिसमें किसी भी प्रकार की आत्मिक शक्ति को आकर्षित या सक्रिय करने का प्रमाण नहीं है. यह बुरी नजर से सुरक्षा का सांस्कृतिक प्रतीक जरूर है, लेकिन इसे कुचलने से किसी ऊर्जा या आत्मा के पीछे लगने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. दुर्घटनाएं या बुरे अनुभव इसके कारण नहीं, बल्कि संयोग और परिस्थितियों से बनते हैं. डर का संबंध वस्तु से नहीं, सोच से होता है.

फंगल-बैक्टीरिया और बाल-त्वचा से जुड़ी सावधानी

विशेषज्ञों के अनुसार गीली या सड़ी नींबू-मिर्च पर पैर रखने से कोई आत्मा नहीं, लेकिन फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण की संभावना जरूर बन सकती है, खासकर खुले घाव या त्वचा संपर्क में आने पर. यही कारण है कि साफ-सफाई और हाइजीन को प्राथमिकता देना जरूरी है. पुराने समय में संक्रमण और बीमारी का कारण समझ में नहीं आता था, इसलिए इसे अदृश्य शक्ति से जोड़ दिया गया. यह परंपरा सावधानी के भाव से शुरू हुई थी, डर के भाव से नहीं.

डर या आस्था, क्या अपनाना सही?

सांस्कृतिक जानकार मानते हैं कि परंपरा को सम्मान देना गलत नहीं, लेकिन उसे डर से जोड़ना नुकसानदेह है. अगर सड़क पर नींबू-मिर्च दिखे, तो उसे श्रद्धा से देखें, लेकिन इसे लांघने से आत्मा पीछे लग जाएगी, यह मान लेना मानसिक तनाव बढ़ाता है. जागरूकता, विज्ञान और आस्था को साथ लेकर चलना सही संतुलन है. सुरक्षा प्रतीकों का उद्देश्य मन को मजबूत बनाना था, न कि कमजोर करना.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.