menu-icon
India Daily

सिर्फ फिल्मों से ही नहीं इन सोर्स के जरिए सलमान खान छापते हैं मोटा पैसा! बर्थडे पर जानें कहां-कहां से होती है भाईजान की कमाई?

सलमान खान यानी 'भाईजान' न सिर्फ अपनी फिल्मों से दिल जीतते हैं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से भी सुर्खियां बटोरते हैं. तीन दशकों से ज्यादा के करियर में सलमान ने न सिर्फ सुपरहिट फिल्में दी हैं, बल्कि स्मार्ट बिजनेस से भी करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

antima
Edited By: Antima Pal
सिर्फ फिल्मों से ही नहीं इन सोर्स के जरिए सलमान खान छापते हैं मोटा पैसा! बर्थडे पर जानें कहां-कहां से होती है भाईजान की कमाई?
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान यानी 'भाईजान' न सिर्फ अपनी फिल्मों से दिल जीतते हैं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से भी सुर्खियां बटोरते हैं. तीन दशकों से ज्यादा के करियर में सलमान ने न सिर्फ सुपरहिट फिल्में दी हैं, बल्कि स्मार्ट बिजनेस से भी करोड़ों की संपत्ति बनाई है. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की कुल नेट वर्थ करीब 2900 करोड़ रुपये है, जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में शुमार करती है. लेकिन उनकी कमाई सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है. आइए जानते हैं कि भाईजान कहां-कहां से इतनी दौलत कमाते हैं.

सिर्फ फिल्मों से ही नहीं इन सोर्स के जरिए सलमान खान छापते हैं मोटा पैसा!

सलमान खान हर फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. उनकी फिल्में जैसे 'टाइगर' सीरीज, 'दबंग' और 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. इसके अलावा वे प्रॉफिट शेयरिंग डील भी करते हैं, जिसमें फिल्म की कमाई का बड़ा हिस्सा उन्हें मिलता है. इससे उनकी इनकम और बढ़ जाती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान की सालाना कमाई करीब 200-250 करोड़ रुपये के आसपास होती है. 

एक्टिंग के अलावा सलमान का बड़ा इनकम सोर्स उनका प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' है. 2011 में शुरू हुआ यह बैनर कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है, जैसे 'चिल्लर पार्टी' (नेशनल अवॉर्ड विनर) और 'बजरंगी भाईजान'. इन फिल्मों से प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए सलमान को अच्छी-खासी कमाई होती है. SKF न सिर्फ कमर्शियल हिट्स बनाता है, बल्कि नए टैलेंट को भी मौका देता है.

कहां-कहां से होती है भाईजान की कमाई?

सलमान की पॉपुलैरिटी का फायदा ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी मिलता है. वे कई बड़े ब्रांड्स जैसे पेप्सी, सुजुकी, रिवाइटल और थम्स अप के ऐंबेसडर हैं. इन डील्स से उन्हें सालाना सैकड़ों करोड़ रुपये मिलते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी बड़ी है कि ब्रांड्स उन्हें चुनना पसंद करते हैं. भाईजान का सबसे खास बिजनेस है 'बीइंग ह्यूमन' फाउंडेशन और उससे जुड़ा क्लोथिंग ब्रांड. 2007 में शुरू हुई यह संस्था शिक्षा और हेल्थ के लिए काम करती है, लेकिन इसका क्लोथिंग लाइन भारत समेत मिडिल ईस्ट और यूरोप में बिकता है. स्टोर्स और ऑनलाइन सेल से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा चैरिटी में जाता है, लेकिन यह सलमान के लिए भी अच्छा रेवेन्यू जेनरेट करता है.

रियल एस्टेट में भी करते हैं निवेश

टीवी की दुनिया में भी सलमान का जलवा बरकरार है. वे लंबे समय से रियलिटी शो 'बिग बॉस' होस्ट कर रहे हैं. हर सीजन के लिए उन्हें भारी फीस मिलती है, जो उनकी सालाना इनकम को बूस्ट करती है. इसके अलावा सलमान रियल एस्टेट में भी निवेश करते हैं. मुंबई में उनके कई लग्जरी प्रॉपर्टी हैं, जैसे बांद्रा का अपार्टमेंट और पनवेल का फार्महाउस. ये संपत्तियां उनकी दौलत को और बढ़ाती हैं. सलमान खान की सफलता का राज है उनका मेहनती स्वभाव और स्मार्ट इनवेस्टमेंट्स. वे न सिर्फ फिल्मों से कमाते हैं, बल्कि प्रोडक्शन, ब्रांड्स, चैरिटी ब्रांड और टीवी से भी दौलत जोड़ते हैं.