मुंबई: बॉलीवुड में कुछ रिश्ते ऐसे रहे हैं जो सालों बाद भी चर्चा में बने रहते हैं. इन्हीं में से एक नाम सलमान खान और ऐश्वर्या राय का है. दोनों कभी इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल और चर्चित कपल माने जाते थे. पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री जितनी पसंद की गई उतना ही ऑफ स्क्रीन उनका रिश्ता भी सुर्खियों में रहा.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की नजदीकियां फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थी. फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. यही ऑन स्क्रीन रोमांस धीरे धीरे असल जिंदगी के रिश्ते में बदल गया. उस दौर में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते थे और अक्सर साथ देखे जाते थे.
वेटरन एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में एक रेडियो पॉडकास्ट में इस रिश्ते से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि जब वह ऐश्वर्या राय के साथ काम कर रही थीं तब सलमान खान अक्सर सेट पर आया करते थे. उस समय दोनों का रिश्ता काफी मजबूत था और सलमान रात में आते थे और सुबह चले जाते थे. सेट पर उनकी मौजूदगी से साफ जाहिर होता था कि वह ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव थे.
हिमानी शिवपुरी के मुताबिक समय के साथ सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा. उन्होंने बताया कि जब दोनों के बीच हालात खराब होने लगे तब सलमान का व्यवहार बदला हुआ नजर आने लगा. ऐश्वर्या राय जब एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ रोहन सिप्पी के एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं तब सलमान अचानक वहां पहुंचे और काफी परेशान दिखे.
हिमानी ने बताया कि सलमान ऐश्वर्या के रवैये से नाराज थे और उन्होंने यह भी कहा कि ऐश्वर्या खुद को बहुत खूबसूरत समझती हैं. उस समय वह सलमान को शांत रहने और चुप रहने की सलाह देती थीं. यह वाकया उस दौर की झलक देता है जब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था.