menu-icon
India Daily

Saiyaara: 'सैयारा' ने मचाया धमाल, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के 4 रिकॉर्ड

'सैयारा' ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने पहले दिन 21.25 करोड़ रुपये की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बिना किसी बड़े प्रमोशन के जबरदस्त शुरुआत की, जो इसे और खास बनाता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ahaan Panday Aneet Padda Film
Courtesy: social media

Ahaan Panday Aneet Padda Film: मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने पहले दिन 21.25 करोड़ रुपये की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बिना किसी बड़े प्रमोशन के जबरदस्त शुरुआत की, जो इसे और खास बनाता है. आइए जानते हैं 'सैयारा' ने किन चार रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया है.

'सैयारा' ने मचाया धमाल

पहला 'सैयारा' ने डेब्यू स्टार्स वाली फिल्मों के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया. 21.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने 25 साल पुराने 'कहो ना प्यार है' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. दूसरा फिल्म ने 2025 में तीसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग दर्ज की, जिसमें 3.8 लाख टिकटें बिकीं और 9.4 करोड़ रुपये की प्री-सेल हुई. तीसरा इसने कई बड़े सितारों की फिल्मों जैसे आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' (10.7 करोड़) और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' (12.25 करोड़) को पहले दिन की कमाई में पछाड़ दिया. चौथा फिल्म ने राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन में 1.95 लाख टिकटें बेचकर दूसरा सबसे बड़ा एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड बनाया, जो केवल 'छावा' से पीछे रहा है.

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के 4 रिकॉर्ड

'सैयारा' की कहानी एक महत्वाकांक्षी गायक और गीतकार की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें इमोशनल डेप्थ और म्यूजिक का शानदार मिश्रण है. अहान पांडे की सादगी और अनीत पड्डा की भावनात्मक अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म के गाने जैसे 'सैयारा' टाइटल ट्रैक और 'धुन' पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. मोहित सूरी की निर्देशकीय शैली और यश राज फिल्म्स का सपोर्ट इसकी सफलता का बड़ा कारण है.

दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला

फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कुणाल कोहली और मधुर भंडारकर जैसे दिग्गजों ने भी इसकी तारीफ की. बिना बड़े सितारों के यह कमाल नई प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है. 'सैयारा' का जादू वीकेंड में और बढ़ने की उम्मीद है और यह नेटफ्लिक्स पर जल्द स्ट्रीम हो सकती है.