Mohit Suri Wife Dance: मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी की पत्नी और अभिनेत्री उदिता गोस्वामी जो अब एक डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर के रूप में जानी जाती हैं, ने इस सफलता को अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. उदिता ने हाल ही में रांची के एक नाइटक्लब में 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक का रीमिक्स वर्जन बजाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. यह पहला मौका था जब उन्होंने अपने डीजे गिग में इस गाने को बजाया और खुद अपने डांस से फ्लोर पर आग लगा दी.
'सैयारा' के टाइटल ट्रैक पर थिरकीं मोहित सूरी की बीवी
'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं और फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. तनिष्क बगची, फहीम अब्दुल्लाह और अर्सलान निजामी द्वारा कंपोज किया गया टाइटल ट्रैक दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने को फहीम अब्दुल्लाह ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. उदिता ने इस गाने के रीमिक्स वर्जन को अपने सेट में शामिल कर दर्शकों को खूब एंटरटेन कर दिया.
उदिता गोस्वामी, जो पहले 'पाप', 'जहर' और 'अक्सर' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, अब डीजे के रूप में अपनी नई पहचान बना रही हैं. मोहित सूरी की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए उनकी खुशी साफ झलक रही थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस पल को शेयर करते हुए कहा कि 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक उनके लिए बेहद खास है और इसे लाइव परफॉर्म करना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा.
डांस फ्लोर पर लगाई आग
मोहित और उदिता गोस्वामी की जोड़ी हमेशा से एक-दूसरे की ताकत रही है. मोहित की फिल्मों में म्यूजिक का हमेशा खास महत्व रहा है, और उदिता ने इस बार अपने डीजे टैलेंट से 'सैयारा' की सफलता को और भी खास बना दिया. दर्शकों को अब उदिता के अगले परफॉर्मेंस का इंतजार है, जिसमें वे इस गाने के और रीमिक्स वर्जन सुनना चाहते हैं. 'सैयारा' की यह कामयाबी मोहित और उदिता दोनों के लिए एक डबल सेलिब्रेशन है.