Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद तीसरे दिन थोड़ा बेहतर परफॉर्म किया. 2012 की हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का यह सीक्वल 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले दो दिनों में 15.5 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने पहले रविवार को 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन जोड़ा, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 24.75 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म अब 30 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.
'सन ऑफ सरदार 2' ने दिखाई थोड़ी रफ्तार
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन ने एक बार फिर जस्सी रंधावा का किरदार निभाया है. मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और नीता बाजवा जैसे सितारों से सजी यह फिल्म अपनी कॉमेडी और पंजाबी अंदाज के लिए चर्चा में है. हालांकि फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ ने रवि किशन और दीपक डोबरियाल की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की, जबकि कुछ ने कहानी को कमजोर और पुरानी बताया.
अजय देवगन की फिल्म ने तीसरे दिन बटोरे इतने नोट
तीसरे दिन फिल्म ने हिंदी शोज में 34.90% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो में 11.47% दर्शक आए, जबकि दोपहर और शाम के शो में करीब 40.44% और 51.58% की भीड़ देखी गई. जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में फिल्म ने 49% और 42.50% की शानदार ऑक्यूपेंसी दिखाई. फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी ठीक-ठाक परफॉर्म किया.
धड़क 2' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों से मिल रही कड़ी टक्कर
'सन ऑफ सरदार 2' को 'धड़क 2' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. 'धड़क 2' ने पहले तीन दिनों में 11.50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 'सयारा' 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. इसके बावजूद अजय देवगन की फैन फॉलोइंग और फिल्म का हल्का-फुल्का कॉमेडी अंदाज इसे परिवारों के बीच पसंदीदा बना रहा है. अगर यह गति बरकरार रही, तो फिल्म जल्द ही 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है.