Mahavatar Narsimha Incident: असम के गुवाहाटी में रविवार रात एक पीवीआर सिनेमा हॉल में ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के दौरान छत का हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया है. इस हादसे में बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
3 अगस्त 2025 की रात, गुवाहाटी के क्रिश्चियन बस्ती, दिसपुर के सिटी सेंटर मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल में उस समय दहशत फैल गई, जब ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के बीच अचानक छत का एक हिस्सा लोगों पर गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, खचाखच भरे ऑडिटोरियम में लोग फिल्म का आनंद ले रहे थे, तभी छत से मलबा और कांच के टुकड़े बिखर गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दर्शक अपनी सीटों से उठकर बाहर की ओर भागे, और कई लोग असमंजस में खड़े नजर आए. सिनेमा कर्मचारियों ने तुरंत स्क्रीनिंग रोक दी और मॉल के सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे ने मल्टीप्लेक्स में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Ceiling Collapse at #Guwahati @_PVRCinemas.During Movie Screening, 3 Injured Including Children.Sudden mishap triggered panic among audience as fragments of ceiling fell on heads of 3 people including children. At time of incident, film #narsimhaavatar was being screened#injury pic.twitter.com/SrrWIp8A4d
— Nikita Sareen (@NikitaS_Live) August 4, 2025Also Read
- Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: हिट हुई या फ्लॉप? तीन दिन में कुछ कमाल नहीं कर पाई 'धड़क 2', जानें अबतक का कलेक्शन
- 'एक जमीनी नेता थे... दुख हुआ', शिबू सोरेन के निधन पर PM मोदी ने CM हेमंत सोरेन से की फोन पर बात
- Son Of Sardaar 2 Collection Day 3: 'सन ऑफ सरदार 2' ने दिखाई थोड़ी रफ्तार, तीसरे दिन अजय देवगन की फिल्म ने बटोरे इतने नोट
हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए. चिकित्सा दल कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.
घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन ने तुरंत तकनीकी जांच शुरू कर दी है. रखरखाव में लापरवाही या झूठी छत के डिजाइन में खामी की संभावना जताई जा रही है. गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम एक संरचनात्मक ऑडिट कर रहे हैं. अगर कोई सुरक्षा चूक पाई जाती है, तो मॉल और पीवीआर को जवाबदेह ठहराया जाएगा.' सोमवार सुबह तक न तो पीवीआर प्रबंधन और न ही सिटी सेंटर मॉल ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. इस घटना ने सिनेमाघरों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है.