Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर ले रही है. शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह 2018 की तमिल फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का हिंदी रीमेक है, जो जातिगत भेदभाव जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को एक प्रेम कहानी के जरिए दर्शाती है. हालांकि फिल्म को समीक्षकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका परफॉर्मेंस उम्मीदों से कम रहा है.
तीन दिन में कुछ कमाल नहीं कर पाई 'धड़क 2'
'धड़क 2' ने पहले तीन दिनों में कुल 11.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.77 करोड़ रुपये कमाए. चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म का कलेक्शन और कम होने की संभावना है, क्योंकि वीकेंड के बाद दर्शकों की संख्या में कमी देखी जाती है. अनुमान के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे कुल कलेक्शन 13.5 से 14 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 4, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को उनकी शानदार अभिनय के लिए सराहना मिल रही है. सिद्धांत ने नीलेश के किरदार में एक दलित लॉ स्टूडेंट की भावनाओं को बखूबी दर्शाया है, जबकि तृप्ति ने विद्या के किरदार में सहजता और संवेदनशीलता दिखाई है. फिल्म की कहानी और इसके सामाजिक संदेश को दर्शकों ने सराहा, लेकिन 'सन ऑफ सरदार 2' और 'सैयारा' की लोकप्रियता के सामने यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह सफल नहीं हुई.
मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए फिल्म को हिट कहना मुश्किल
'धड़क 2' का भविष्य अब वीकडेज के प्रदर्शन और दर्शकों के वर्ड-ऑफ-माउथ पर निर्भर करता है. अगर फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच पाई, तो यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है. हालांकि मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए इसे हिट कहना मुश्किल है.