menu-icon
India Daily

Anupamaa: सच सामने आने पर प्रेम को जोरदार तमाचा जड़ेगी अनुपमा, सीरियल में आया जबरदस्त ट्विस्ट

'अनुपमा' सीरियल में पराग कोठारी और उसके परिवार के आने से नया ड्रामा सामने आया है, जो चौंकाने वाले कनेक्शन का खुलासा करते हैं. अनु तब हैरान रह जाती है जब उसे पराग की असली पहचान का पता चलता है.

antima
Edited By: Antima Pal
Anupamaa Twist
Courtesy: social media

Anupamaa Twist: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' की गिरती टीआरपी के बाद शो एक बार फिर से गति पकड़ रहा है. रूपाली गांगुली के शो में नए किरदारों को शामिल किया गया है. अनुपमा में प्रेम का किरदार निभाने वाले शिवम खजूरिया का अब एक परिवार है. अनुपमा का ट्रैक प्रेम और राही की प्रेम कहानी के बारे में है. अद्रिजा रॉय राही की भूमिका निभा रही हैं. काफी कोशिशों के बाद अनुपमा ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया. लेकिन अब प्रेम का परिवार ही इसका विरोध कर रहा है.

प्रेम को जोरदार तमाचा जड़ेगी अनुपमा

अब तक अनुपमा को पता नहीं था कि प्रेम का एक परिवार है क्योंकि उसने हमेशा खुद को एक अनाथ बताया था. लेकिन अब पता चलता है कि प्रेम एक बहुत अमीर परिवार से है. उनके पिता पराग कोठारी, एक बिजनेसमैन हैं. अनुपमा के आज के एपिसोड में हम देखते हैं कि पराग कोठारी अनु (रूपाली गांगुली) को मिलने के लिए बुलाता है. कोठारी ने पहले अनु और राही का अपमान किया था जब वे उनसे मिलने गए थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बहुत सोचने के बाद अनु पराग कोठारी से मिलने आती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अकेले आएं. आखिर में उन्होंने खुलासा किया कि प्रेम उनका बेटा है और अनु को राही से प्रेम के साथ अपना बंधन खत्म करवाना चाहिए. पराग कुछ भद्दी टिप्पणी करता है और अनुपमा को सोने की खोदने वाली कहता है। वह आगे कहता है कि अनु के परिवार ने धन और रुतबा पाने के लिए प्रेम को निशाना बनाया.

पराग कोठारी अनु को मारेगा ताना

इतना ही नहीं! पराग कोठारी ने अनु पर रिश्तों को न संभाल पाने का भी आरोप लगाया. वह अनु और अनुज कपाड़िया के रिश्ते पर ताना मारता है और सवाल करता है कि यह क्यों नहीं चल पाया. अनु उसे वापस जवाब देती है लेकिन टूट जाती है. इसके बाद पराग कोठारी अनु को पैसे भी देता है और उसे राही और प्रेम को अलग करने के लिए कहता है.

अनुपमा के नए प्रीकेप में, हम देखते हैं कि अनु राही और बाकी सभी के सामने प्रेम को थप्पड़ मारती है. अनु के इस कदम से सभी हैरान हैं. वह प्रेम से सवाल करेगी और पूछेगी कि उसने अपनी पहचान क्यों छिपाई.