menu-icon
India Daily

RJ Mahvash Note: किन दो टीमों के बीच होगा IPL का फाइनल मैच? यजुवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के दावे ने मचाई सनसनी

RJ Mahvash Note: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश सोशल मीडिया और खबरों में छाई हुई हैं. गुरुवार, 29 मई 2025 को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में उनकी मौजूदगी ने फिर सुर्खियां बटोरीं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
RJ Mahvash Note
Courtesy: Instagram

RJ Mahvash Note: पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश सोशल मीडिया और खबरों में छाई हुई हैं. गुरुवार, 29 मई 2025 को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में उनकी मौजूदगी ने फिर सुर्खियां बटोरीं. इस मैच में RCB ने PBKS को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

मैच के बाद, महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह स्टेडियम में पंजाब किंग्स का झंडा लिए मुस्कुराते हुए दिखीं. उनके कैप्शन में लिखा था, 'महत्वपूर्ण बात यह है कि 'आप जानते हैं' कि आपने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया है. आप हमेशा अपने इरादों से शुद्ध रहे हैं और आपको याद है कि आपको भगवान के पास लौटना है. अपने नैतिक मूल्यों के अनुसार जिएं. बाकी लोग जो कहते हैं, वह सब शोर है. इसे रद्द करें.' 

आरजे महवश की क्रिप्टिक पोस्ट

इसके अलावा, उन्होंने एक पोस्ट में भविष्यवाणी की, 'फाइनल मैच RCB बनाम PBKS होगा!' हालांकि, यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई, क्योंकि PBKS क्वालीफायर-1 में RCB से हार गया. खास बात यह रही कि महवश ने इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया, जिसे कई लोग चहल के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहों और ट्रोलिंग से बचने की कोशिश मान रहे हैं. 

चहल और महवश की डेटिंग की अफवाहें

महवश और चहल के बीच डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब चहल का अपनी पहली पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक मार्च 2025 में फाइनल हुआ. दोनों को कई मौकों पर एकसाथ देखा गया, जैसे दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और IPL 2025 के मैचों में. महवश ने चहल की तारीफ में कई पोस्ट किए, और चहल ने भी उनके शो प्यार पैसा प्रॉफिट के प्रीमियर को सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया. हालांकि, दोनों ने हमेशा इन अफवाहों को खारिज करते हुए एक-दूसरे को 'केवल दोस्त' बताया है.
 
महवश को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. कुछ नेटिजन्स ने उन पर चहल और धनश्री के तलाक का कारण होने का आरोप लगाया. महवश ने पहले भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि 19 साल की उम्र में उनकी सगाई टूटी थी, क्योंकि उनके मंगेतर ने उन्हें तीन बार धोखा दिया. इस अनुभव ने उन्हें आत्मविश्वास खोने के लिए मजबूर किया, लेकिन उन्होंने समाज के डर को नजरअंदाज कर आत्म-सम्मान चुना. उनकी इस क्रिप्टिक पोस्ट को भी लोग धनश्री और तलाक की अफवाहों से जोड़ रहे हैं.