menu-icon
India Daily

World No Tobacco Day: छत्तीसगढ़ में तंबाकू के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू, अब गांव से लेकर स्कूल को बनाया जाएगा टबैको फ्री

इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने तंबाकू के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का फैसला किया है. 2024 की थीम है  'अपील का पर्दाफाश: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को बेनकाब करना.'

auth-image
Edited By: Princy Sharma
World No Tobacco Day 2025
Courtesy: Pinterest

World No Tobacco Day 2025: हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, लेकिन क्या सिर्फ एक दिन जागरूकता फैलाने से लाखों जानें बच सकती हैं? शायद नहीं, इसलिए इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने तंबाकू के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का फैसला किया है. 2024 की थीम है  'अपील का पर्दाफाश: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को बेनकाब करना.' इस थीम का उद्देश्य है  युवाओं को गुमराह करने वाले भ्रामक विज्ञापनों को उजागर करना और सच्चाई सामने लाना.

राज्य के 19 हजार से अधिक स्कूल और कॉलेज पहले ही तंबाकू मुक्त घोषित हो चुके हैं. अब लक्ष्य है सभी शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों को 100% तंबाकू मुक्त बनाना. इसके लिए डिजिटल निगरानी भी की जाएगी ताकि काम में पारदर्शिता रहे. हर जिले में 5-5 ग्राम पंचायतों को धूम्रपान मुक्त बनाने की योजना शुरू की है. वहीं, नगरीय प्रशासन विभाग तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है.

10221 लोगों पर हुई कार्रवाई

साल 2024-25 में COTPA कानून तोड़ने पर 10 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और लगभग 13 लाख रुपये का फाइन वसूला गया है. साथ ही, हर जिला अस्पताल में तंबाकू परामर्श केंद्र खोले गए हैं जहां लोगों को नशा छोड़ने में मदद दी जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री और विशेषज्ञों की अपील

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी वर्गों से अपील की है कि वे इस अभियान में भाग लें और अपने क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाने में सहयोग करें. स्वास्थ्य सेवाएं की आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि धूम्रपान सिर्फ करने वाले को ही नहीं, बल्कि पास में मौजूद लोगों को भी गंभीर बीमारियों की चपेट में ला सकता है.