menu-icon
India Daily

Miss World Pageant: किसके सर सजेगा Miss World 2025 का ताज? आमने -सामने होंगे 108 दावेदार

Miss World pageant: आज, 31 मई 2025 को 72वीं मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन का हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में भव्य समापन होने जा रहा है. आयोजकों ने शुक्रवार को बताया कि एक महीने तक चली सांस्कृतिक, सामाजिक और प्रेरक गतिविधियों के बाद, दुनिया भर से 108 कंटेस्टेंट 'मिस वर्ल्ड' के ताज के लिए आमने-सामने आएंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Miss World pageant
Courtesy: Social Media

Miss World pageant: हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आज, 31 मई 2025 को 72वीं मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन का भव्य समापन होने जा रहा है. आयोजकों ने शुक्रवार को बताया कि एक महीने तक चली सांस्कृतिक, सामाजिक और प्रेरक गतिविधियों के बाद, दुनिया भर से 108 कंटेस्टेंट 'मिस वर्ल्ड' के ताज के लिए आमने-सामने आएंगे. यह आयोजन सुंदरता, उद्देश्य और एकता का उत्सव होगा.

ग्रैंड फिनाले की मेजबानी मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले डियाज और भारतीय प्रस्तुतकर्ता सचिन कुंभार करेंगे. बॉलीवुड सितारे जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर अपने शानदार प्रदर्शन से समारोह में चार चांद लगाएंगे. यह आयोजन 3,500 दर्शकों को आकर्षित करेगा, जिसमें 1,000 दर्शकों ने तेलंगाना टूरिज्म वेबसाइट के जरिए मुफ्त पास हासिल किए हैं. बाकी में कंटेस्टेंट के परिवार, मिस वर्ल्ड संगठन के मेहमान, मुख्यमंत्री, मंत्री, नौकरशाह, और फैशन व मनोरंजन जगत की हस्तियां शामिल होंगी.

सोनू सूद को ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. वह जज पैनल का हिस्सा भी होंगे. दूसरे जजों में बिजनेसवुमन सुधा रेड्डी, मिस यूनाइटेड किंगडम 2014 डॉ. कैरिना टायरेल, और मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले शामिल हैं. मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी.

मिस वर्ल्ड चयन प्रारूप के तहत, 108 कंटेस्टेंट को पहले दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. इसके बाद, चार महाद्वीपीय क्षेत्रों (अमेरिका और कैरिबियन, अफ्रीका, यूरोप, एशिया और ओशिनिया) से 10-10 सेमीफाइनलिस्ट चुने जाएंगे, यानी कुल 40 कंटेस्टेंट. इनमें से प्रत्येक क्षेत्र से शीर्ष 5, फिर शीर्ष 2, और अंत में 4 महाद्वीपीय विजेता चुने जाएंगे. ये चार विजेता अंतिम सवाल का जवाब देकर नई मिस वर्ल्ड के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. कुछ कंटेस्टेंट, जैसे प्यूर्टो रिको की वेलेरिया पेरेज (ब्यूटी विद अ परपज) और त्रिनिदाद की अन्ना-लिसे नैटॉन (हेड टू हेड चैलेंज), ने पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.

नई मिस वर्ल्ड का ताज

समारोह का समापन मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा (चेक गणराज्य) द्वारा नई विजेता को ताज पहनाने के साथ होगा. यह आयोजन भारत में तीसरी बार हो रहा है, जो तेलंगाना की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा.

ग्रैंड फिनाले को भारत में सोनी लिव पर शाम 6:30 बजे (आईएसटी) लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. वैश्विक दर्शक www.watchmissworld.com पर हाई डेफिनिशन में इसे देख सकते हैं.