menu-icon
India Daily

Kangana Ranaut: कंगना रनौत छोड़ेंगी बॉलीवुड? पोस्ट शेयर कर बोलींः बुढ़ापे में राजनीति ही ठीक है... सफेद बाल देखकर फिल्मों में..

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने उम्र बढ़ने को लेकर अपने बेबाक विचार साझा किए हैं. शुक्रवार, 31 मई 2025 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लोज-अप सेल्फी शेयर करते हुए, 39 साल की कंगना ने लिखा कि उन्हें उम्र बढ़ने का कभी डर नहीं रहा है. कंगना ने बताया कि राजनीति में आने के बाद उन्हें मानसिक शांति मिली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kangana Ranaut
Courtesy: Social Media

Kangana Ranaut: एक्ट्रेस से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने उम्र बढ़ने को लेकर अपने बेबाक विचार साझा किए हैं. शुक्रवार, 31 मई 2025 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लोज-अप सेल्फी शेयर करते हुए, 39 साल की कंगना ने लिखा कि उन्हें उम्र बढ़ने का कभी डर नहीं रहा है. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में उनकी फिल्म क्रू के सेट पर सफेद बाल देखकर क्रू मेंबर्स घबरा गए और मस्कारा व रंग स्प्रे का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने लिखा, .मेरी तीर्थयात्री आत्मा को उम्र बढ़ने का डर नहीं, लेकिन फिल्म क्रू ने मेरे सफेद बाल देखे तो घबरा गए..

कंगना ने बताया कि राजनीति में आने के बाद उन्हें मानसिक शांति मिली है. यहां उनकी शक्ल-सूरत उनके साथ व्यवहार या उनकी छवि को प्रभावित नहीं करती. उन्होंने कहा, 'ऐसी जगह होना अच्छा है जहां मेरा बूढ़ा चेहरा या शरीर मुझसे कुछ नहीं छीनता. उम्र बढ़ना खुशी की बात है. क्या आपको लगता है कि राजनीति फिल्मों की तुलना में बुजुर्ग महिलाओं के लिए ज्यादा दयालु है? मुझे तो ऐसा ही लगता है.' एक और सेल्फी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सबसे खूबसूरत जगह वह है जहां आप जो हैं और आपको कैसे देखा जाता है, में कोई अंतर नहीं.'

राजनीति में कंगना रनौत का दबदबा

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना नियमित रूप से संसद सत्रों में हिस्सा लेती हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं. उनकी बेबाकी और सामाजिक मुद्दों पर राय उन्हें सुर्खियों में रखती है. 

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut Instagram

कंगना को हाल ही में उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म इमरजेंसी में देखा गया, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया. इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे सितारे भी थे. अब कंगना हॉलीवुड में कदम रख रही हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ब्लेस्ड बी द इविल एक हॉरर ड्रामा होगी, जिसमें टायलर पोसी और सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग इस गर्मी में न्यूयॉर्क में शुरू होगी.

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो कंगना एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में आर माधवन के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा, उनकी फिल्म भारत भाग्य विधाता भी चर्चा में है, हालांकि यह अभी प्री-प्रोडक्शन में है. क्वीन 2 और तनु वेड्स मनु 3 की खबरें भी हैं, लेकिन इनकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.