Rhea Chakraborty: साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत होने के बाद रिया चक्रवर्ती के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ आ गया था. इस मामले की वजह से एक्ट्रेस और उनके भाई को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. रिया चक्रवर्ती को मुश्किल वक्त में दोस्तों का साथ मिला जिन्होंने एक्ट्रेस के पिता को सपोर्ट किया था. लेकिन रिया चक्रवर्ती जेल से छूटने के बाद एक चीज देखकर हैरान रह गई थीं.
रिया के लिए हैरान कर देना वाला पल था जब उन्होंने देखा कि उनके माता-पिता और दोस्तों का वजन बढ़ गया है. जब एक्ट्रेस ने उनसे इसके बारे में पूछा तब पता चला कि एक्ट्रेस के दोस्त रोजाना माता से मिलने आते थे और रोज रात को साथ में खाना और ड्रिंक्स शेयर करते थे. रिया चक्रवर्ती कहती हैं, "मेरे कुछ दोस्त हर रात मेरे पिताजी के साथ शराब पीते थे और उनके साथ खाना खाते थे."
रिया चक्रवर्ती आगे कहती हैं, "जब मैं जेल से बाहर आई थी मैं ऐसे थी कि तुम लोगों का वजन कैसे बढ़ गया? कमीनो, मैं वहां जेल में थी और तुम लोग यहां खाना खा रहे थे, वजन बढ़ा रहे थे." इसपर उनके दोस्त ने कहा- "नहीं, यार. हम बस अंकल-आंटी को खाना-पीना और उन्हें थोड़ा नॉर्मल महसूस कराने की कोशिश करा रहे थे. "
रिया चक्रवर्ती ने अपने दोस्तों के बारे में बात करते हुए कहा, " मैं महिलाओं की सुपरपावर से घिरी हुई थी. मेरे कुछ दोस्त साथ में ऐसे रहे कि मैं बता नहीं सकती. अगर आपके जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं तो आपको किसी की जरूरत नहीं होती है. शिवानी दांडेकर मेरे लिए वही दोस्त है. शिवानी ने जिस तरह मेरे साथ खड़ी थीं, उससे मैं जान पाई थी कि अगर पूरी दुनिया मेरे खिलाफ हो जाए, तो मैं कह सकती हूं कि एक दोस्त मेरे साथ है".