menu-icon
India Daily

सेंसर चाहता है और कट्स..तो इस वजह से कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट टली

Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है. फिल्म काफी ज्यादा विवादों से घिरी गई है और इसको लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज हो गया है लेकिन अब तक सेंसर बोर्ड से कंगना की फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Emergency
Courtesy: Instagram

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसको टाल दी गई है. फिल्म की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तब से ही इसको लेकर विवाद चल रहे हैं. सिख समुदाय के लोगों का ऐसा कहना है कि फिल्म में सिख समुदाय की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है जिसके लिए इसको बैन करने की मांग चल रही थी. फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज हो गया है लेकिन अब तक सेंसर बोर्ड से कंगना की फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली है.

खबरों की मानें तो फिल्म बोर्ड ने इसकी रिलीज डेट को टाल दिया है क्योंकि वो इसमें और कट्स की चाह रहे हैं. बोर्ड ने बताया कि वह हर समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखना चाहते हैं. इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने बोर्ड को कानूनी नोटिस भेजकर फिल्म को रोकने की मांग की थी और दावा किया था कि 'इससे सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है और गलत सूचना फैल सकता है.'

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज टली

27 अगस्त को भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि, 'इस तरह की फिल्म न केवल भ्रामक हैं, बल्कि पंजाब और पूरे देश के सामाजिक ताने-बाने के लिए बेहद अपमानजनक और नुकसानदेह हैं. यह साफ है कि रनौत ने आपातकाल के विषय को कांग्रेस के खिलाफ कोई वास्तविक राजनीतिक या ऐतिहासिक बयान देने के लिए नहीं, बल्कि सिख समुदाय को निशाना बनाने के लिए चुना है.'

इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है और बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में  अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.