Reem Shaikh Engagement: जयपुर में इस एक्टर के साथ सगाई करने वाली हैं 22 साल की रीम शेख? एक्ट्रेस ने किया कंफर्म
Reem Shaikh Engagement: टेलीविजन एक्ट्रेस रीम शेख, जिन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है, हाल ही में जयपुर में एक्टर कृष गुप्ता से सगाई की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में आईं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.

Reem Shaikh Engagement: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख, जिन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'तुझसे है राब्ता', 'फना: इश्क में मरजावां' और 'तेरे इश्क में घायल' जैसे शो में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है, हाल ही में जयपुर में एक्टर कृष गुप्ता से सगाई की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में आईं. हाल ही में फोरम्स के साथ एक खास बातचीत में 22 साल की रीम शेख ने सगाई की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'आखिरकार यह सिर्फ गपशप है, मैं सगाई नहीं कर रही हूं.'
यह अफवाह रेडिट पर एक वायरल पोस्ट के बाद शुरू हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि रीम जयपुर, राजस्थान में कृष गुप्ता नामक व्यक्ति से सगाई करने वाली हैं. इस खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था, लेकिन रीम के बयान ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया.
रीम की निजी जिंदगी पर खुलासा
हाल ही में नयंदीप रक्षित के साथ एक पॉडकास्ट में रीम ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता का तलाक चार साल पहले हो गया था, जिसने उनके बचपन पर गहरा असर डाला. रीम ने कहा, 'मैंने घर में ऊंची आवाजें, गुस्से और हिंसा देखी, जिसने मुझे रातोंरात बड़ा बना दिया.'
Who is Krish Gupta?
byu/Ronaldgranger_ inIndianTellyTalk
उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी मां की ओर से उनकी एक सौतेली बहन हैं, जो एक एयर होस्टेस हैं. रीम ने ट्रोलिंग का भी जिक्र किया, खासकर अपनी मां के कपड़े पहनने पर होने वाली आलोचनाओं को, और कहा कि अब वह ऐसी बातों को हंसकर टाल देती हैं.
30 साल तक अपना परिवार बसाना चाहती है एक्ट्रेस
पिछले इंटरव्यूज में रीम ने शादी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो 30 या 35 की उम्र में शादी करेंगी. मैं 30 से पहले शादी करना चाहती हूं और एक परिवार बसाना चाहती हूं. मुझे यकीन है कि यह होगा और बहुत सॉलिड होगा.' हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी लव लाइफ अभी तक वर्कआउट नहीं हो पाई है.
रीम ने 6 साल की उम्र में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘तुझसे है राब्ता’ में कल्याणी और ‘फना: इश्क में मरजावां’ में पाखी जैसे किरदारों से घर-घर में पहचान बनाई. हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आईं, जहां उनकी हास्य प्रतिभा को खूब सराहा गया.
Also Read
- Justice Oka Retirement: मां के निधन के बाद भी कर्तव्य से पीछे नहीं हटे जस्टिस ओका, रिटायरमेंट से पहले सुनाए 11 फैसले
- Share Market News: घरेलू शेयर बाजार ने पकड़ी तेज रफ्तार, सेंसेक्स ने उछाल मारते हुए किया 81,000 का आंकड़ा पार
- पाकिस्तान जिंदाबाद नारे से मचा हड़कंप! खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने ली जिम्मेदारी, बोला- ये मोदी को जवाब है