Share market news: घरेलू शेयर बाजार ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को बिकवाली के बाद शुक्रवार को बाजार थोड़े दबाव में खुला, लेकिन कुछ ही देर में निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते सेंटीमेंट पूरी तरह बदल गया. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 81,000 का रिकॉर्ड स्तर पार करते हुए 900 अंकों की जोरदार छलांग लगाई और सुबह 11 बजे तक यह 81,905.17 के स्तर पर पहुंच गया.
हालांकि, इसके बाद थोड़ी गिरावट भी देखी गई, लेकिन फिर भी सेंसेक्स अब तक 851 अंक ऊपर 81,803.33 पर कारोबार कर रहा है. इस जबरदस्त तेजी का सबसे बड़ा फायदा निवेशकों को मिला है. एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है, जो एक शानदार उपलब्धि मानी जा रही है.
बाजार के इस उछाल में सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें आईटीसी और इटरनेट के शेयर सबसे अधिक मुनाफा दे रहे हैं. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा और फार्मा सेक्टर के शेयरों में थोड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है. दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही बिकवाली के बावजूद भारतीय निवेशकों ने बाजार पर भरोसा बनाए रखा है.
डॉलर इंडेक्स में गिरावट और घरेलू आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेतों के चलते भारतीय निवेशकों ने जबरदस्त खरीदारी की है. गुरुवार को जहां एफआईआई (विदेशी निवेशक) ने 5,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की, वहीं डीआईआई (घरेलू निवेशक) ने 3,715 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को थाम लिया.