menu-icon
India Daily

रोम वेकेशन के बाद साथ लौटे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा, हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक बार फिर साथ नजर आए हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट पर दोनों का रिलैक्स्ड और कम्फर्टेबल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फरवरी में शादी की अफवाहों के बीच इस साथ दिखने ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
रोम वेकेशन के बाद साथ लौटे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा, हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल
Courtesy: Social Media

मुंबई: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक बार फिर साथ नजर आए हैं और उनका यह लम्हा इंटरनेट पर छा गया है. नए साल की छुट्टियों के बाद दोनों को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों भले ही अपनी टीम के साथ अलग अलग चल रहे थे लेकिन उनकी नजदीकी और सहजता ने सबका ध्यान खींच लिया.

बताया जा रहा है कि रश्मिका और विजय ने नए साल का जश्न रोम में मनाया था. दोनों की छुट्टियों की तस्वीरें अलग अलग पोस्ट हुईं लेकिन लोकेशन और बैकग्राउंड ने फैंस को इशारे दे दिए थे. एयरपोर्ट पर साथ दिखने के बाद अब इन अटकलों को और मजबूती मिल गई है कि दोनों ने साथ में छुट्टियां बिताई हैं.

बिना दिखावे के दिखी केमिस्ट्री

इस स्पॉटिंग में सबसे खास बात यह रही कि दोनों ने कोई बड़ा जेस्चर नहीं किया. न हाथ पकड़ना न कैमरों के लिए पोज. फिर भी उनकी बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास बहुत कुछ कह गया. दोनों बेहद रिलैक्स्ड और एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल नजर आए जो उनके रिश्ते को लेकर काफी कुछ बयान करता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रश्मिका मंदाना ने एयरपोर्ट के लिए बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक चुना. उन्होंने फ्लोई ग्रे ट्राउजर के साथ बेज हाई नेक स्वेटर पहना था. ऊपर से ब्लैक जैकेट और ब्लैक शूज ने उनके लुक को पूरा किया. खुले बाल और चश्मे में वह बिना ज्यादा कोशिश के स्टाइलिश लग रही थीं.

विजय देवरकोंडा का कूल अंदाज

विजय देवरकोंडा थोड़े आगे चलते नजर आए लेकिन उनका अंदाज भी उतना ही कूल था. उन्होंने लूज फिटेड पैंट के साथ ब्लैक राउंड नेक टी शर्ट पहनी थी. इसके साथ लेदर जैकेट स्नीकर्स और बीनी ने उनके लुक को कंप्लीट किया. दोनों ने मास्क पहना हुआ था लेकिन इससे फैंस की एक्साइटमेंट कम नहीं हुई.

एयरपोर्ट पर दिखने से कुछ दिन पहले विजय देवरकोंडा ने अपने रोम वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में रश्मिका सीधे तौर पर नजर नहीं आईं लेकिन फैंस ने आउटफिट्स और एंगल्स से उनकी मौजूदगी पहचान ली. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई थीं.