शनाया कपूर ने कुछ इस तरह की नए साल की शुरुआत, फैंस कर रहे तारीफ


Babli Rautela
05 Jan 2026

सफारी जीप में एक्साइटेड शनाया

    पहली तस्वीर में शनाया सफारी व्हीकल में बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं. जंगल की हरी-भरी पृष्ठभूमि और दूर तक फैला सवाना उनका रोमांच दोगुना कर रहा है.

शेर और चीता के क्लोज एनकाउंटर

    शनाया ने शेरों के परिवार और चीता शावकों की दिलचस्प तस्वीरें कैप्चर की हैं. वाइल्ड एनिमल्स को इतने पास देखकर उनका एक्साइटमेंट साफ झलक रहा है.

हाथी और जिराफ की ग्रैंड विजिट

    पोस्ट में हाथियों के झुंड और लंबे जिराफों के शॉट्स शामिल हैं. ये नजारे मसाई मारा की असली खूबसूरती को बयां कर रहे हैं.

हाकुना माटाटा वाला कैप्शन

    शनाया ने लिखा, 'Pinch me!!!!! Hakuna Matata… Happy 2026!'. ये कैप्शन उनकी बेफिक्र खुशी और नए साल की पॉजिटिव वाइब्स को परफेक्टली कैप्चर करता है.

मां महीप का स्पेशल कमेंट

    मां महीप कपूर ने पोस्ट पर कमेंट किया 'Incredible' और हार्ट-आई इमोजी डाले. फैमिली का सपोर्ट शनाया के लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन है.

फैंस की दिल खोलकर तारीफ

    फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं 'So Pretty', 'Gorgeous in Wild' और 'Dream Vacation'. शनाया का नेचुरल लुक और एडवेंचरस स्पिरिट सबको इंस्पायर कर रहा है.

प्रकृति से कनेक्ट का मैसेज

    ये ट्रिप बताती है कि शनाया ग्लैम वर्ल्ड के साथ-साथ प्रकृति से भी गहरा कनेक्शन रखती हैं. वाइल्डलाइफ को प्रमोट करने का उनका ये तरीका सराहनीय है.

इंस्पिरेशनल न्यू ईयर स्टार्ट

    शनाया की ये पोस्ट नए साल में एडवेंचर और रिलैक्सेशन का परफेक्ट ब्लेंड दिखाती है. फैंस भी अब सफारी प्लान करने के मूड में आ गए हैं!

More Stories