मुंबई: सोशल मीडिया पर वायरल बॉय धूम के वीडियो आज हर प्लेटफॉर्म पर नजर आते हैं. क्रिश के गाने गाकर पहचान बनाने वाले इस लड़के ने कम समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. उसके डायलॉग और देसी अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा. फेम मिलने के साथ साथ उसकी निजी जिंदगी भी चर्चा में आ गई और उसके बारे में कई तरह की अफवाहें उड़ने लगीं.
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में धूम ने पहली बार अपनी नशे की लत को लेकर खुलकर बात की है. उसने बताया कि लोग यह नहीं जानते कि उसकी जिंदगी में यह सब कैसे शुरू हुआ. धूम ने कहा कि वह अब नशा छोड़ना चाहता है और अपनी जिंदगी को सही रास्ते पर लाने का फैसला कर चुका है.
धूम ने वीडियो में बताया कि पहली बार उसे धोखे से शराब पिलाई गई थी. उसने कहा कि उससे कहा गया था कि पानी पी लो लेकिन असल में उसे शराब दी गई. उस समय वह समझ नहीं पाया कि उसके साथ क्या हो रहा है. इसी एक घटना ने उसकी जिंदगी की दिशा बदल दी.
धूम के मुताबिक वह बाड़ी में रहता था और वहीं यह सब शुरू हुआ. उसने बताया कि बाड़ी वाली महिला की मौत के बाद वहां हालात बदल गए. एक दिन किसी ने उसे पानी का लालच देकर शराब पिला दी. इसके बाद धीरे धीरे उसे शराब की आदत लग गई और वह उसी चक्कर में फंसता चला गया.
वीडियो में धूम भावुक अंदाज में कहता नजर आया कि वह अब नशा छोड़ देगा. उसने कहा कि उसे सिर्फ खाना चाहिए और वह शराब या किसी भी तरह का नशा नहीं करेगा. धूम ने यह भी कहा कि वह यहीं रहेगा और बस अपनी बहन से बात करवा दी जाए. उसका यह बयान लोगों को काफी भावुक कर रहा है.
धूम का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि फेम के पीछे छुपी यह सच्चाई बेहद दर्दनाक है और ऐसे बच्चों को सही दिशा और मदद की जरूरत होती है.
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी लगातार आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भगवान इसकी जिंदगी खुशियों से भर दे. दूसरे ने कहा कि इसे सही रास्ता दिखाने की जरूरत है. किसी ने लिखा कि अगर समय रहते मदद मिल जाए तो इसका जीवन पूरी तरह बदल सकता है. कई लोग धूम के सुधार के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं.
धूम की कहानी एक बार फिर यह दिखाती है कि सोशल मीडिया पर वायरल होना हमेशा खुशी नहीं लाता. अचानक मिलने वाली पहचान कई बार गलत संगत और बुरी आदतों की तरफ भी ले जा सकती है. धूम का वीडियो इसी सच्चाई को उजागर करता है.