मुंबई: बॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' थिएटर्स में 12 दिन पूरे कर चुकी है. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए हैं. फिल्म की कहानी क्रोएशिया और आगरा की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माई गई है, जहां प्यार, हंसी और परिवार की भावनाएं प्रमुख हैं.
फिल्म की शुरुआत ठीक-ठाक रही थी. पहले दिन यह करीब 7.75 करोड़ रुपये कमा चुकी थी, लेकिन उसके बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी गई. वीकेंड पर थोड़ी बढ़ोतरी हुई, मगर वीकडेज में दर्शकों की कमी साफ नजर आई. सैकनिल्क के अनुमान के अनुसार 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म ने मात्र 6 लाख रुपये का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म की कुल कमाई भारत में 32.11 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है.
फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं. कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री की तारीफ हुई, लेकिन स्टोरी और स्क्रीनप्ले को कमजोर बताया गया. बड़े बजट (करीब 90 करोड़) की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और इसे फ्लॉप माना जा रहा है. टक्कर भी कड़ी है – रणवीर सिंह की 'धुरंधर' अभी भी हॉल्स में छाई हुई है और नए साल पर रिलीज हुई फिल्में भी प्रभाव डाल रही हैं.
दूसरी तरफ 'इक्कीस' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. यह वॉर ड्रामा फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई और अगस्त्य नंदा की थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म है. इसमें दिवंगत दिग्गज धर्मेंद्र जी की आखिरी भूमिका है. फिल्म परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है.
रिलीज के सिर्फ 4 दिनों में 'इक्कीस' ने भारत में करीब 20-22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा, फिर वीकेंड पर अच्छी ग्रोथ दिखाई. दर्शकों ने फिल्म की इमोशनल स्टोरी, एक्टिंग और डायरेक्शन की सराहना की है. यह फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से काफी आगे निकल चुकी है और नए साल की शुरुआत में दर्शकों का दिल जीत रही है.