menu-icon
India Daily

Rashmika Mandanna New Film: नाक में नथ, हाथ में खंजर... ये है रश्मिका मंदाना की नई फिल्म, पोस्टर में देखें एक्ट्रेस की खूनी आंखें

Rashmika Mandanna New Film: रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म का टाइटल 27 जून 2025 को आधिकारिक तौर पर सामने आ गया. फिल्म का नाम है ‘माईसा’, जिसे रवींद्र पुले ने डायरेक्ट और लिखा है. पोस्टर में रश्मिका साड़ी में एक आदिवासी महिला के रूप में नजर आ रही हैं, चेहरे पर खून के धब्बे और हाथ में भाला लिए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rashmika Mandanna New Film
Courtesy: Social Media

Rashmika Mandanna New Film: पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म का टाइटल 27 जून 2025 को आधिकारिक तौर पर सामने आ गया. फिल्म का नाम है ‘माईसा’, जिसे रवींद्र पुले ने डायरेक्ट और लिखा है. अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले अजय और अनिल सय्यापुरेड्डी द्वारा निर्मित और साई गोपा द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म में रश्मिका ‘माईसा’ के रोल में नजर आएंगी. रवींद्र पुले ‘सीता रामम’ और ‘अर्ध शताब्दीम’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.

रश्मिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘माईसा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया. पोस्टर में वह साड़ी में एक आदिवासी महिला के रूप में नजर आ रही हैं, चेहरे पर खून के धब्बे और हाथ में भाला लिए. उनका यह भयंकर और निडर अवतार प्रशंसकों को चौंका रहा है. रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा कुछ नया, अलग और रोमांचक देने की कोशिश करती हूं. यह किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया. यह दुनिया नई है, और मेरा यह रूप मैंने भी पहले नहीं देखा. यह तीव्र और कच्चा है. मैं बहुत नर्वस और उत्साहित हूं. यह तो बस शुरुआत है... #मायसा.'

सोशल मीडिया पर तारीफों का तांता

‘माईसा’ का टाइटल रिवील पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने इसे खूब सराहा. एक यूजर ने लिखा, 'रश्मिका आग उगल रही है! यह ब्लॉकबस्टर होगी.' एक अन्य ने कहा, 'सुपरहिट होने वाली है, मैम!' पोस्टर पर लिखा 'Rashmika Unleashed' उनके इस नए अवतार को बखूबी दर्शाता है. यह पैन-इंडिया फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी, जिसका प्रीमियर 1 दिसंबर 2025 को होने की उम्मीद है.

गुरुवार, 26 जून को रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहली झलक साझा की थी. उन्होंने फैंस से शीर्षक का अनुमान लगाने को कहा और सही अनुमान लगाने वालों से मिलने का वादा भी किया.

रश्मिका का वर्क फ्रंट

रश्मिका हाल ही में शेखर कम्मुला की फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष और नागार्जुन के साथ नजर आईं. इस एक्शन क्राइम थ्रिलर ने 5 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा, उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. रश्मिका ‘थामा’, ‘पुष्पा 3’ और ‘एनिमल पार्क’ जैसी फिल्मों में भी दिखेंगी.