सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं. कभी किसी इंसान की कलाकारी, तो कभी किसी जानवर की मासूमियत लोगों को हैरान कर देती है. ऐसा ही एक मजेदार और हैरतअंगेज़ वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है, जिसमें एक गाय अचानक स्विमिंग पूल में छलांग लगा देती है और फिर जैसे-तैसे तैरती नजर आती है. यह नज़ारा देखकर न सिर्फ लोग चौंक गए बल्कि काफी हद तक मुस्कुराए भी, क्योंकि आमतौर पर गायों को ऐसी एक्टिविटी करते हुए देखना बेहद दुर्लभ होता है.
इस वीडियो की खास बात यह है कि यह पूरी घटना ना सिर्फ अनायास घटती है बल्कि गाय की मासूम और शांत प्रतिक्रिया लोगों के दिल को छू जाती है. इस क्लिप ने साबित कर दिया कि जानवर भी कभी-कभी ऐसी हरकतें कर देते हैं, जो इंसानों को चौंका देने के साथ-साथ हंसी से लोटपोट भी कर देती हैं.
यह वायरल वीडियो किसी हिल स्टेशन या फार्महाउस जैसा नजर आ रहा है जहां एक गाय पानी पीने के लिए स्विमिंग पूल के पास पहुंचती है. लेकिन अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वह सीधे पानी में कूद जाती है. उसी पूल में पहले से दो बच्चे मौजूद होते हैं, जो पहले तो डर जाते हैं लेकिन फिर जल्दी से पूल से बाहर आ जाते हैं.
गाय किसी ट्रेंड स्विमर की तरह पानी में तैरती नजर आती है, बिना घबराए. वह इधर-उधर घूमती रहती है और शांति से तैरती रहती है. लोगों को यह वीडियो बेहद दिलचस्प लग रहा है, क्योंकि आमतौर पर गायों को इस तरह पानी में तैरते हुए नहीं देखा जाता.
Whenever this cow is overwhelmed by the heat, she comes to this pool to jump in & enjoy cold water. A simple life is beautiful.pic.twitter.com/gPbrS8wzT6
— Hakan Kapucu (@1hakankapucu) June 5, 2025
एक यूजर केट साइरस ने लिखा, "वह अपनी जिंदगी के मजे ले रही है – ठंडा पानी और बिना तनाव का जीवन. मैं भी उसकी तरह बनना चाहती हूं." एक और यूजर ने कहा, "गाय की डाइविंग स्किल्स इतनी अच्छी थीं कि कोस्टास में छुट्टियां मना रहे ब्रिटिश लोग भी शर्मिंदा हो जाएं."
यह वीडियो न केवल हंसी और खुशी देता है, बल्कि यह भी बताता है कि जानवर भी सहजता से नई परिस्थितियों में ढल सकते हैं. गाय की यह अजीब लेकिन प्यारी हरकत सोशल मीडिया पर छा गई है.