Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से एक-दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते आए हैं. दोनों ने 2006 अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए एक साथ डेब्यू किया था और इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में भी साथ खेले.
हाल ही में पुजारा की पत्नी पूजा की किताब 'द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ' के लॉन्च के दौरान रोहित ने एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जो वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पुजारा के साथ घटी थी. यहां पर पुजारा को रोहित की बात न मानना भारी पड़ गया था.
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा का रिश्ता सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है. रोहित के साथ उनकी जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. फिर भी, दोनों के बीच मजबूत दोस्ती है. 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित का "भाग पुज्जी" वाला मजेदार कमेंट आज भी फैंस को हंसाता है.
पुजारा की पत्नी पूजा की किताब लॉन्च के मौके पर रोहित ने 2012 के इंडिया-ए के वेस्टइंडीज दौरे की एक घटना का जिक्र किया. रोहित ने पुजारा से पूछा, "क्या उस वेस्टइंडीज दौरे की घटना किताब में है?" इस पर पुजारा ने खुलासा किया कि वह घटना उनकी पत्नी को पता है, लेकिन पूरी डिटेल नहीं.
पुजारा ने बताया, "मैं शाकाहारी हूं. उस रात हम त्रिनिदाद और टोबैगो (TNT) में शाकाहारी खाना ढूंढने निकले थे. रात के 11 बजे थे. हमें खाना नहीं मिला और वापस लौटते समय मेरे साथ लूटपाट हो गई. मैं ज्यादा डिटेल नहीं बता सकता, लेकिन रोहित उसी घटना की बात कर रहे हैं."
रोहित ने इस घटना पर अपनी बात रखते हुए कहा, "इस कहानी का सबक ये है कि पुजारा जिद्दी हो सकता है." उन्होंने बताया कि टीम ने पुजारा को रात 9 बजे के बाद बाहर न निकलने की सलाह दी थी. रोहित ने कहा, "हमने उन्हें चेतावनी दी थी कि वेस्टइंडीज में रात में बाहर जाना सुरक्षित नहीं है." लेकिन पुजारा ने उनकी बात नहीं मानी और खाना ढूंढने निकल गए, जिसके कारण उनके साथ यह डरावनी घटना घटी.