menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1 Collection Day 2: दो दिन में ही 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचा दिया बवंडर, फिल्म ने पार किए 100 करोड़

कन्नड़ एक्टर और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी ने फिर से कमाल कर दिखाया है. उनकी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' की प्रीक्वल होने के नाते ये फिल्म पहले से ही सुर्खियों में थी, लेकिन ओपनिंग वीकेंड ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ये फिल्म अब 2025 की सबसे तेज कमाई करने वाली कन्नड़ मूवी बन चुकी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 2: कन्नड़ एक्टर और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी ने फिर से कमाल कर दिखाया है. उनकी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' की प्रीक्वल होने के नाते ये फिल्म पहले से ही सुर्खियों में थी, लेकिन ओपनिंग वीकेंड ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ये फिल्म अब 2025 की सबसे तेज कमाई करने वाली कन्नड़ मूवी बन चुकी है. आइए जानते हैं इसके शानदार परफॉर्मेंस की पूरी कहानी...

फिल्म का निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है, जिसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवय्या और जयराम जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. कहानी 1000 साल पुरानी पौराणिक दुनिया में बसी है, जहां जंगल, परंपराएं और रहस्यमयी ताकतें एक साथ बुनी गई हैं. कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को अपनी विजुअल इफेक्ट्स, एक्शन सीक्वेंस और लोकल फ्लेवर से बांध लेती है. सिनेमैटोग्राफी तो कमाल की है, जो कर्नाटक के हरे-भरे जंगलों को जिंदा कर देती है. क्रिटिक्स भी इसे 2025 की बेस्ट फिल्मों में शुमार कर रहे हैं. 

दो दिन में ही 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचा दिया बवंडर

अब बात कमाई की, पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने भारत में नेट 61.85 करोड़ रुपये कमा लिए. इसमें कन्नड़ वर्जन ने 19.6 करोड़ का योगदान दिया, जबकि हिंदी दर्शकों ने 18.5 करोड़ से ज्यादा का सपोर्ट किया. दक्षिण भारत में 70% से ऊपर ऑक्यूपेंसी रही, खासकर कन्नड़ शोज में 88% तक पहुंच गई. ग्लोबल स्तर पर ओपनिंग 90 करोड़ के करीब रही, जो 'स्त्री 2' और 'बाहुबली' के ओपनिंग डे को पीछे छोड़ गई. विदेशों में भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, हालांकि भारत ही इसका मुख्य बाजार है. दूसरे दिन, यानी शुक्रवार को, फिल्म ने जबरदस्त होल्ड दिखाया. सुबह 10:30 बजे तक ही 43.65 करोड़ की एंट्री हो चुकी थी. फाइनल फिगर्स आने पर दो दिनों का टोटल 105.5 करोड़ नेट हो गया.

फिल्म ने पार किए 100 करोड़ 

दक्षिण में तो धमाल मचा, कन्नड़ में 79% ऑक्यूपेंसी रिकॉर्ड की. हिंदी बेल्ट में भी 27-30% ड्रॉप के साथ स्थिर रही. ये आंकड़े सैक्निल के मुताबिक हैं, जो अभी प्रॉविजनल हैं. बदलाव संभव है, लेकिन ट्रेंड साफ है- फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंटर कर चुकी है. ऋषभ शेट्टी की मेहनत रंग लाई है. 15 करोड़ के बजट पर बनी मूल 'कांतारा' ने 400 करोड़ कमाए थे और ये प्रीक्वल उसी जादू को आगे बढ़ा रही है. दर्शक कह रहे हैं कि फिल्म न सिर्फ एंटरटेन करती है, बल्कि संस्कृति से जोड़ती भी है. वीकेंड में 225 करोड़ का लक्ष्य आसान लग रहा. क्या ये 'कुली' या 'वार 2' को चुनौती देगी? आने वाले दिन बताएंगे. फिल्म देखने का प्लान बना लीजिए, क्योंकि थिएटर्स में अभी भी हाउसफुल का सीन है.