menu-icon
India Daily

Rana Naidu 2 Teaser Out: जबरदस्त एक्शन से भरा है 'राणा नायडू 2' का टीजर, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी ये धांसू सीरीज

राणा नायडू, जिसे राणा दग्गुबाती ने शानदार तरीके से निभाया है, एक ऐसा किरदार है जो बॉलीवुड सितारों और बड़े लोगों की मुश्किलों को हल करने में माहिर है. लेकिन इस बार कहानी और गहरी और खतरनाक हो गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rana Naidu 2 Teaser Out
Courtesy: X (Twitter)

Rana Naidu 2 Teaser Out: राणा नायडू के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. नेटफ्लिक्स की सुपरहिट क्राइम ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' अपने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रही है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है. इस बार राणा नायडू और उनके पिता नागा नायडू की जिंदगी में और भी ज्यादा एक्शन, ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. 

क्या है राणा नायडू सीजन 2 की कहानी?

राणा नायडू, जिसे राणा दग्गुबाती ने शानदार तरीके से निभाया है, एक ऐसा किरदार है जो बॉलीवुड सितारों और बड़े लोगों की मुश्किलों को हल करने में माहिर है. लेकिन इस बार कहानी और गहरी और खतरनाक हो गई है. सीजन 2 में राणा अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आखिरी मिशन पर निकलता है, ताकि वह 'फिक्सर' का काम छोड़ सके. लेकिन पुराना दुश्मन और परिवार के साथ टकराव उसे मुश्किल में डाल देते हैं. टीजर में राणा की जिंदगी पर मंडराते खतरे और धमाकेदार एक्शन सीन की झलक दिखाई गई है. 

शानदार स्टारकास्ट और नया ट्विस्ट

वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की जोड़ी इस बार भी कमाल करने वाली है. उनके साथ अर्जुन रामपाल नए विलेन के रूप में शामिल हुए हैं, जो टीजर में ही अपनी दमदार मौजूदगी से सबका ध्यान खींच रहे हैं. सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुषांत सिंह और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी सीरीज को और रोमांचक बनाएंगे.

कब और कहां देखें?

राणा नायडू सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 13 जून 2025 से स्ट्रीम होगी. यह सीरीज करण अंशुमन, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा के निर्देशन में बनी है और इसका निर्माण लोकोमोटिव ग्लोबल ने किया है. 

क्यों है खास?

पहला सीजन अपनी बोल्ड कहानी और दमदार परफॉर्मेंस के लिए खूब चर्चा में रहा था. इस बार मेकर्स ने वादा किया है कि सीजन 2 और भी बड़ा, बोल्ड और बेहतर होगा. अगर आप एक्शन, क्राइम और फैमिली ड्रामा के फैन हैं, तो यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट है. राणा नायडू के साथ एक और रोमांचक सफर के लिए तैयार हो जाइए.