menu-icon
India Daily

Security breach at Salman Khan residence: सलमान खान के घर में घुसा संदिग्ध घुसपैठिया, जान से मारने की धमकी के बीच सुरक्षा में बड़ी चूक

Salman Khan Galaxy: सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब 23 साल के जितेंद्र कुमार सिंह ने अवैध रूप से भाईजान की इमारत में घूसने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ के रहने वाले सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 'सलमान खान से एक बार मिलना चाहता था.'

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan Galaxy
Courtesy: Social Media

Salman Khan Galaxy: 20 मई, 2025 को मुंबई के बांद्रा में स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब 23 साल के जितेंद्र कुमार सिंह ने अवैध रूप से भाईजान की इमारत में घूसने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ के रहने वाले सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 'सलमान खान से एक बार मिलना चाहता था.' यह घटना सलमान की Y+ सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हुई, जिसने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.

पुलिस के अनुसार, यह घटना 20 मई को शाम 7:15 बजे हुई. सुबह के समय सिंह को सलमान के घर के आसपास घूमते देखा गया था, जिसके बाद Y+ सुरक्षा के तहत तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से हटने को कहा. इससे नाराज सिंह ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया और पुलिस व गार्ड्स के साथ बहस की. उसी शाम, उसने गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले एक दूसरे व्यक्ति की कार के पीछे छिपकर इमारत में घुसने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है, और जांच जारी है.

सलमान खान के घर में घुसा फैन

पुलिस को दिए एक बयान में जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया,  'मैं बस सलमान से एक बार मिलना चाहता था. पुलिस मुझे मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था.' उसने दावा किया कि उसका मकसद केवल सलमान से मिलना था, लेकिन उसकी हरकतों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.

बता दें की, 22 मई को सुबह एक महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में अवैध रूप से घुसने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया. इस घटना ने सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंताओं को और बढ़ा दिया. दोनों मामले अभी जांच के दायरे में हैं, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये केवल फैंस की हरकतें थीं या इसके पीछे कोई बड़ा मकसद था. 

लॉरेंस बिश्नोई का खतरा

सलमान खान को पिछले कुछ सालों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गिरोह से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. यह विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा है, जिसमें बिश्नोई समुदाय का मानना है कि सलमान ने उनकी पवित्र मानी जाने वाली प्रजाति का शिकार किया. लॉरेंस बिश्नोई ने खुले तौर पर सलमान को निशाना बनाने की बात कही है.

14 अप्रैल, 2024 को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना ने इन खतरों को और गंभीर बना दिया, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी. इसके अलावा, सलमान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को हत्या ने सुरक्षा चिंताओं को चरम पर पहुंचा दिया.