Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक है. इस खास मौके पर सोशल मीडिया सनसनी और बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ, जिनका असली नाम विकास पाठक है, ने अपनी राखी बहन शेफाली जरीवाला को याद किया. इस साल 27 जून को शेफाली के अचानक निधन ने पूरे मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया था. यह पहला रक्षाबंधन था जब शेफाली अपने भाई के साथ नहीं थीं, जिसने हिंदुस्तानी भाऊ के दिल को और भी भावुक कर दिया.
रक्षाबंधन पर हिंदुस्तानी भाऊ को याद आई शेफाली जरीवाला
हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेफाली के साथ एक तस्वीर शेयर की और उनके लिए एक इमोशनल संदेश लिखा. उन्होंने लिखा, "हैप्पी रक्षाबंधन बेटा... आज मैंने खुद राखी बांधी तेरे नाम की. मिस यू." इस पोस्ट के साथ उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' के गाने 'धागों से बंधा' को बैकग्राउंड में लगाया, जिसे साक्षी होलकर ने गाया है. इस गाने ने उनकी भावनाओं को और गहरा कर दिया.
शेफाली जरीवाला, जिन्हें 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से जाना जाता था, ने अपने करियर में कई म्यूजिक वीडियो और रियलिटी शो में अपनी पहचान बनाई थी. उनकी अचानक हुई मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि प्रशंसकों और इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा पहुंचाया. हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली का रिश्ता बेहद खास था. दोनों ने राखी के इस पवित्र बंधन को पूरे दिल से निभाया. भाऊ की यह पोस्ट उनके और शेफाली के बीच के अनमोल रिश्ते को दर्शाती है. सोशल मीडिया पर भाऊ की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी भावुक हो गए. कई लोगों ने कमेंट्स में शेफाली को श्रद्धांजलि दी और भाऊ को हौसला देने की कोशिश की.