SSMB29 Mahesh Babu First Look: टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू ने 9 अगस्त को अपना 50वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उनके परिवार, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने उन्हें दिल खोलकर बधाइयां दीं. उनके बेटे गौतम ने उन्हें अपना 'पहला हीरो' बताते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
एस.एस. राजामौली ने महेश बाबू के 50वें जन्मदिन पर दिया सरप्राईज
महेश बाबू की बेटी सितारा ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "आप मेरे लिए सब कुछ हैं, पापा!" उनकी बहन मंजुला घट्टामनेनी और साली शिल्पा शिरोडकर ने भी उन्हें प्यार और सम्मान के साथ शुभकामनाएं दीं. मंजुला ने लिखा, "मेरे भाई, तुम हमेशा प्रेरणा हो."
फिल्म इंडस्ट्री से भी महेश को ढेर सारी बधाइयां मिलीं. मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "महेश, तुम्हारी मुस्कान और अभिनय हमेशा दिल को छूता है. 50वां जन्मदिन मुबारक!" वहीं, जूनियर एनटीआर ने भी अपने दोस्त को बधाई देते हुए कहा, "महेश, तुम एक शानदार इंसान और अभिनेता हो. नई ऊंचाइयों को छूते रहो!" राम चरण ने भी अपने खास अंदाज में महेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
फर्स्ट लुक के साथ रिवील किया फिल्म का टाइटल
इतना ही नहीं टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू के 50वें जन्मदिन पर 9 अगस्त को फैंस को एक शानदार सरप्राइज मिला. मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी29 का पहला लुक शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस पोस्टर के साथ राजामौली ने नवंबर 2025 में फिल्म के पहले आधिकारिक रिवील की घोषणा की और #GlobeTrotter हैशटैग का इस्तेमाल किया, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि यह फिल्म का संभावित नाम हो सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर नाम की पुष्टि अभी बाकी है.
'एसएसएमबी29' को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट
महेश बाबू के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर #HBDMaheshBabu ट्रेंड चलाकर उनके लिए प्यार जताया. फैंस ने उनकी फिल्मों जैसे 'मुरारी', 'अथाडु', 'भारत अने नेनु' और 'सरकारू वारी पाटा' के सीन शेयर करते हुए उनकी तारीफ की. महेश की आने वाली फिल्म 'एसएसएमबी29' को लेकर भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है, जिसे निर्देशक एसएस राजामौली के साथ बनाया जा रहा है.