menu-icon
India Daily

War 2 CBFC Cuts: 'वॉर 2' पर लगे 6 कट्स, सेंसुअल सीन्‍स-अश्‍लील डायलॉग और कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची!

यश राज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. लेकिन रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म पर अपनी कैंची चला दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
War 2 CBFC Cuts
Courtesy: social media

War 2 CBFC Cuts: यश राज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. लेकिन रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म पर अपनी कैंची चला दी है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ सेंसुअल दृश्यों, अश्लील डायलॉग और इशारों को हटाने या बदलने के निर्देश दिए हैं.

कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची!

सीबीएफसी ने फिल्म में कुल नौ बदलाव किए हैं. इनमें छह जगहों पर कुछ शब्दों को म्यूट करने का आदेश दिया गया है. एक अश्लील संवाद को बोर्ड द्वारा स्वीकृत नए वाक्य से बदल दिया गया है. इसके अलावा एक दो सेकंड के अश्लील इशारे को पूरी तरह हटाने को कहा गया है, जो संवाद के लगभग एक मिनट बाद आता था. सबसे ज्यादा चर्चा में रहा 9 सेकंड का सेंसुअल दृश्य, जिसे 50% कम करने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि यह दृश्य कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन से जुड़ा हो सकता है, जो 'आवां जावां' गाने में दिखाया गया है.

फिल्म को 6 अगस्त को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिला, जिसका शुरुआती रनटाइम 2 घंटे, 59 मिनट और 49 सेकंड (179.49 मिनट) था. हालांकि निर्माताओं ने 8 अगस्त को स्वेच्छा से फिल्म की अवधि को 8 मिनट कम कर 2 घंटे, 51 मिनट और 44 सेकंड (171.44 मिनट) कर दिया. यह बदलाव फिल्म की गति को और बेहतर बनाने के लिए किया गया. सेंसर बोर्ड ने एक्शन दृश्यों में कोई बदलाव नहीं मांगा, जो इस फिल्म का मुख्य आकर्षण हैं.

2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है 'वॉर 2'

'वॉर 2' अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी है और यह 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है. फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल और जूनियर एनटीआर विक्रम की भूमिका में हैं, जो देशभक्ति की अलग-अलग विचारधाराओं को लेकर आमने-सामने हैं. कियारा आडवाणी इसमें काव्या लूथरा के किरदार में हैं. यह फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसे हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज किया जाएगा.