menu-icon
India Daily

Rajkummar Rao: जब राजकुमार राव ने चुटकियों में 50 साल के बुजुर्ग को निकाला था घर से बाहर! वजह है चौंकाने वाली

राजकुमार राव ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ बदतमीजी करने वाले 50 साल के रसोइए को नौकरी से निकाल दिया, भले ही उसका खाना बेहद स्वादिष्ट था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajkummar Rao
Courtesy: social media

Rajkummar Rao: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ बदतमीजी करने वाले 50 साल के रसोइए को नौकरी से निकाल दिया, भले ही उसका खाना बेहद स्वादिष्ट था. यह बात राजकुमार ने कॉमेडियन रौनक रजनी के शो में कही, जहां उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए रौनक को भी सलाह दी. यह किस्सा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस राजकुमार की सादगी और सिद्धांतों की तारीफ कर रहे हैं.

क्या थी पूरी घटना?

रौनक रजनी ने अपने शो में बताया कि उनके घर का रसोइया उनकी पत्नी हिना के साथ बदतमीजी करता है और पुरुषवादी रवैया अपनाता है, लेकिन अपने शानदार खाने की वजह से वह उसे अब तक नौकरी से नहीं निकाल पाए. इस पर राजकुमार ने अपनी कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके घर पर काम करने वाले एक रसोइए ने पत्रलेखा के साथ गलत बर्ताव किया. राजकुमार ने बिना देरी किए उसे बुलाया और कहा- 'आप अपना बैग पैक कीजिए और चले जाइए.' उन्होंने साफ कहा कि खाना कितना भी अच्छा हो, किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पत्रलेखा के साथ मजबूत रिश्ता

राजकुमार और पत्रलेखा की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. दोनों ने 2010 में फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ के सेट पर मुलाकात की थी और 2021 में शादी कर ली. राजकुमार हमेशा पत्रलेखा के प्रति सम्मान और प्यार जताते हैं. इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि वह अपनी पत्नी के सम्मान को लेकर कितने गंभीर हैं.

फैंस ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर फैंस ने राजकुमार के इस कदम की जमकर सराहना की. एक यूजर ने लिखा- 'यह है असली मर्दानगी, जो अपनी पार्टनर का सम्मान करता है.' एक अन्य ने कहा- राजकुमार ने सही किया, खाना तो कहीं भी मिल जाएगा, लेकिन इज्जत सबसे ऊपर है.'

काम की बात

राजकुमार राव की आज यानी शुक्रवार को फिल्म 'भूल चुक माफ' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इससे पहले एक्टर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.